शादी के 20 साल बाद सर्वेश और रिंकी की जिंदगी में आ गया हाकिम, 4 बच्चों वाले इस परिवार के संग अब जो हुआ, चौंक जाएंगे

UP News: यूपी के हरदोई से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सर्वेश के परिवार के साथ जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया.

Hardoi news

प्रशांत पाठक

• 03:47 PM • 01 Aug 2025

follow google news

UP News: यूपी के हरदोई से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पत्नी के धोखे से आहत होकर एक पति ने जहर खा लिया. दरअसल पत्नी का अफेयर दूसरे समुदाय के युवक के साथ चल रहा था. दोनों की शादी 20 साल पहले हुई थी और दोनों के 4 बच्चे भी हैं. पति ने मरते हुए सारी कहानी डॉक्टरों को बताई है.

यह भी पढ़ें...

हरदोई का ये मामला चौंका देगा

हरदोई के शाहाबाद में रहने वाला 45 साल का सर्वेश उर्फ लाली मजदूरी करके परिवार का पेट पालता था. कुछ समय से उसकी पत्नी रिंकी का मोहल्ले के ही हाकिम से अफेयर चल रहा था. वह प्रेमी हाकिम के साथ चली भी गई थी. मगर वापस आ गई थी. पत्नी ने उस दौरान पति सर्वेश से कहा था कि अब वह आगे से हाकिम के साथ कोई भी संबंध नहीं रखेगी.

बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले दोनों में फिर बात होना शुरू हो गई. 3 दिन पहले सर्वेश ने अपनी पत्नी को फिर से हाकिम संग बात करते हुए पकड़ लिया. इसको लेकर दोनों के बीच खूब विवाद हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार के दिन पत्नी अपने चारों बच्चों और पति को छोड़कर हाकिम के साथ चली गई. 

बताया जा रहा है कि जब सर्वेश ने पत्नी से फोन पर इसके बारे में सवाल किए तो पत्नी ने उससे कहा, ‘जहर खा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.’ पत्नी के इस ताने ने सर्वेश को अंदर से तोड़ दिया और उसने जहर खा लिया. बच्चे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. मगर उसकी मौत हो गई.

ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से मृतक की पत्नी और हाकिम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस अधिकारी ने ये बताया

इस मामले को लेकर अनुज मिश्रा (सीओ शाहाबाद हरदोई) ने बताया, सर्वेश नाम के शख्स ने जहर खा लिया था, इसकी सूचना मिली थी. उसकी मौत हो गई थी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp