सहारनपुर में पति की मौत के बाद सुमन अपने से कम उम्र के लड़के के साथ भागी, महिला के 17 साल के बेटे ने ये सब बताया 

Saharnpur News: सहारनपुर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि यहां एक महिला अपने पति की मौत के बाद प्रेमी संग फरार हो गई है. महिला के बेटे ने जो बताया उसे जानिए.

सहारनपुर में 2 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

राहुल कुमार

• 12:17 PM • 01 Aug 2025

follow google news

Saharanpur News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से मां की ममता की शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां पति की मौत के बाद दो बच्चों की मां अपने से कम उम्र के प्रेमी के साथ फरार हो गई है. दावा किया जा रहा है कि सुमन नामक महिला पर घर से 3.5 लाख रुपये नकद और कीमती जेवर लेकर भागी है. इस बीच महिला के 17 वर्षीय बेटे मनीष वर्मा ने थाने पहुंचकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. मनीष ने बताया कि उसके पिता की कुछ समय पहले बीमारी से मौत हो गई थी, जिसके बाद उसकी मां का मुजफ्फरनगर निवासी अनुज भाटी नामक युवक से प्रेम संबंध हो गया था. बीते दिनों वह रिहाना, शहजादी और नूरजहां के साथ पंजाब गई और वहीं से अनुज के साथ फरार हो गई. 

यह भी पढ़ें...

मनीष का आरोप है कि उसकी मां की इन सहेलियों ने न सिर्फ उसे धमकाया, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की. मनीष का कहना है कि वे किसान यूनियन से जुड़ी हैं, इसलिए उनके खिलाफ कुछ नहीं किया जा सकता. पीड़ित युवक का दावा है कि उसकी मां ने घर की सारी संपत्ति बेच दी है और अब उसका प्रेमी, पिता की जमीन और बाकी सामान भी हड़पना चाहता है. घर में खाने के भी लाले हैं. मनीष और उसका बड़ा भाई अकेले रह गए हैं और लगातार धमकियों के साए में जी रहे हैं. 

मनीष ने बताया कि रेहाना, नूरजहां और शहजादी ने धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में रिपोर्ट दी तो उसे झूठे केस में फंसा देंगे, या जान से मार देंगे. युवक का कहना है कि पुलिस को सब कुछ बता दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.  मामला गंगोह कोतवाली क्षेत्र का है, जहां से महिला 25 जुलाई से लापता है. पीड़ित बेटे ने मांग की है कि उसकी मां और उसके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. 

ये भी पढ़ें:कौन हैं अफसर ADM संतोष बहादुर सिंह जिनपर इकरा हसन से बदसलूकी का लगा आरोप?

    follow whatsapp