Gorakhpur Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और आज यानी शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले सावधान रहने की सलाह दी है, क्योंकि कई जगहों पर भारी बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
ADVERTISEMENT
सीएम सिटी गोरखपुर में जोरदार बारिश के आसार
आज यानी शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर के साथ-साथ देवरिया और कुशीनगर में भयंकर बारिश की संभावना है. इन जिलों में बादलों के गरजने और बिजली गिरने की भी पूरी उम्मीद है. इनके अलावा, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली समेत कई अन्य जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है.
गोरखपुर में कैसा रहेगा तापमान?
पिछले कई दिनों से गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में रुक-रुककर हो रही बारिश से तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. हालांकि, अब अधिकतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है. आज गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, रविवार को 28.6 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को 26.9 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को भी 26.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है.
ADVERTISEMENT
