UPMSP UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए कक्षा 10वीं और 12वीं के 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ी अब समाप्त होने वाली है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आज 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
छात्र अपना रिजल्ट UP बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर ऑनलाइन देख सकेंगे:
- upresults.nic.in
- upmsp.edu.in
- upmspresults.nic.in
UP Board Class 10th, 12th Result 2025 Live: दोपहर 12:30 बजे जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, सभी अपडेट्स यहां जानिए
कैसे चेक करें यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025?
- वेबसाइट में से किसी एक पर जाएं
- होमपेज पर “Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
- कक्षा (10वीं या 12वीं) के अनुसार सही लिंक चुनें
- अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें
- सबमिट करें – रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें
ध्यान दें: रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक की संभावना है, ऐसे में छात्रों को धैर्य रखने की सलाह दी गई है.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12 वीं का रिजल्ट आएगा इस दिन, डेट का हो गया ऐलान रोल नंबर लेकर रहें तैयार
SMS से भी देखें रिजल्ट
यदि वेबसाइट स्लो हो या न खुले, तो छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं:
10वीं के लिए:
UP10 रोल नंबर टाइप करें और भेजें 56263 पर
12वीं के लिए:
UP12 रोल नंबर भेजें 56263 पर
कुछ ही पलों में आपके मोबाइल पर रिजल्ट आ जाएगा.
DigiLocker से मार्कशीट ऐसे पाएं
बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने जानकारी दी है कि इस बार छात्रों को DigiLocker पर भी डिजिटल मार्कशीट मिलेगी, जिससे वे तुरंत उच्च शिक्षा या अन्य संस्थानों में आवेदन कर सकेंगे.
10वीं के छात्र: रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सकते हैं
12वीं के छात्र: रोल नंबर और माता का नाम भरकर एक्सेस करें
फिजिकल मार्कशीट भी मिलेगी, अब ज्यादा सुरक्षित फॉर्मेट में
डिजिटल सुविधा के साथ-साथ स्कूलों के ज़रिए पारंपरिक फिजिकल मार्कशीट्स भी वितरित की जाएंगी. खास बात ये है कि इस बार की मार्कशीट्स tear-resistant और waterproof होंगी, जिससे वे लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगी.
Uptak.in पर हम आपको यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 से जुड़ी हर अपडेट, टॉपर्स लिस्ट और जिला-वार आंकड़ों की जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराएंगे. जुड़े रहिए.
ADVERTISEMENT
