UP Board Result Date: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट डेट की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 54 लाख से भी अधिक छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड आज कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर सकता है. हालांकि बोर्ड के तरफ से अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
ADVERTISEMENT
कहां जारी होगा रिजल्ट ?
हर बार की तरह इस साल भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी किए जाएंगे.
छात्र अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.परिणाम घोषित होते ही वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक हो सकता है, इसलिए ऐसे में छात्रों को धैर्य रखना जरूरी है.
मार्कशीट डाउनलोड करने का तरीका
- यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- ‘Result’ लिंक पर क्लिक करें.
- कक्षा (10वीं या 12वीं) के अनुसार लिंक चुनें.
- अपना रोल नंबर और स्कूल कोड भरें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, इसे डाउनलोड और प्रिंट कर लें.
SMS से भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट
अगर रिजल्ट चेक करने के दौरान वेबसाइट अचानक क्रैश हो जाए तो छात्र SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करें.
10वीं का रिजल्ट देखने के लिए UP10 (स्पेस) रोल नंबर, और 12वीं के लिए UP12 (स्पेस) रोल नंबर लिख कर इसे 56263 पर भेज दें. कुछ ही देर में रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा.
पिछली साल कब जारी हुए थे रिजल्ट
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 2 अप्रैल तक पूरा हो चुका है. पिछले साल के अनुभव और अभी की स्थिति को देखते हुए, इस बार रिजल्ट की घोषणा 20 से 25 अप्रैल के बीच हो सकती है. बता दें कि साल 2023 में यूपी बोर्ड के रिजल्ट 25 और साल 2024 में 20 अप्रैल को रिजल्ट जारी हुए थे.
ADVERTISEMENT
