UP Board 10th Topper Ritu Garg: यूपी बोर्ड के हाई स्कूल की परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही मुरादाबाद जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है. दरअसल मुरादाबाद के बिलारी के सरस्वती विधा मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा रितु गर्ग ने पूरे प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त कर मुरादाबाद का नाम रोशन कर दिया है. रितु ने हाई स्कूल की परीक्षा में 97.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. रितु ने सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और अपने माता पिता को दिया है. रितु का सपना आईएसएस बनाना है. रितु के परिवार में उनकी तीन बहने वह चौथे नंबर और उनके माता पिता है. वहीं रितु के पिता सचिन गर्ग पेशे से ड्राइवर है और उनकी माता ग्रहणी है. वहीं रितु के माता पिता ने बताया कि यह सब रितु गर्ग ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा जो उसको यह मुकाम को हासिल किया है.
ADVERTISEMENT
यहां देखिए रितू गर्ग की मार्कशीट
रितु ने कहा कि वह परीक्षा की तैयारी के लिए घर में स्कूल के अलावा 5 से घंटे की पढ़ाई करती थीं, साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया से भी परीक्षा के दौरान दूरी बनाई हुई थी.
रितू ने कहा, "मैं नियमित विद्यालय जाती थी और वहां से आकर के चार से पांच घंटे की सेल्फ स्टडी करती थी. मेरा मैथ्स और साइंस में अच्छा इंटरेस्ट रहा है. मैथ्स मुझे बहुत पसंद है, क्योंकि उसमें थोड़ा लॉजिकल रीजनिंग होती है. सांइस में कैमिस्ट्री मुझे अच्छी लगती है."
यूपी बोर्ड से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स यहां देखें
IAS बनने का है सपना
रितू ने कहा, "मेरा बचपन से ही सपना है कि मैं आगे चलके आईएएस बनूं. मैं अपने देश की सेवा करना चाहती हूं." उन्होंने कहा कि वह अपने घर की पहली व्यक्ति होंगी जो UPSC की तैयारी करेगी.
नीचे शेयर किए गए वीडियो में देखें रितु ने और क्या बताया?
ADVERTISEMENT
