भोजपुरी के सुपस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी एक्ट्रेस आम्रपाली के साथ खूब पसंद की जाती है. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया है. निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी 'निरहुआ चलल लंदन'में भी खूब पसंद की गई थी. बता दें कि ये फिल्म भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की शूटिंग भारत, नेपाल और इंग्लैंड जैसे देशों में हुई है. निरहुआ चलल लंदन साल 2019 में रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था.
ADVERTISEMENT
'निरहुआ चलल लंदन' एक फैमिली मूवी है. इस फिल्म का निर्देशन चंद्रा पंत ने किया है. वहीं फिल्म में मनोज टाईगर, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान, सुषमा अधिकारी, रश्मि भाटिया, संतोष मिश्रा, सोनू खत्री भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी संतोष मिश्रा ने लिखी है. वहीं सोनू खत्री ही फिल्म के निर्माता भी हैं.
क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म कि कहानी निरहुआ और आम्रपाली की लव स्टोरी के बीत घूमती है. निरहुआ को आम्रपाली यानी जूली से पहली नजर में प्यार हो जाता है. लेकिन जूली शादी कहीं और तय कर दी जाती है. फिर धीरे-धीरे जूली को भी निरहुआ से प्यार हो जाता है. लेकिन उन दोनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. मूवी में निरहुआ और जूली को अपना प्यार पाने के लिए जो संघर्ष करने पड़ने वही पूरी फिल्म में दर्शाया गया है.
फिल्म को पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा सह निर्मित किया गया था. ये एक एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म है. निरहुआ चलल लंदन को भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जाता है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और दर्शकों द्वारा इसे खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म की कामयाबी को देखते हुए इसे यूट्यूब पर भी रिलीज किया गया था. फिल्म को Worldwide Records Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. ये फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
(इस खबर को यूपी TAK के साथ इंटर्नशिप कर रही भूमिका ने लिखा है.)
ये भी पढ़ें: निरहुआ ने इस एक्ट्रेस को बताया अपनी फेवरेट हीरोइन, दीवार पर पोस्टर चिपकाने के लिए पिता से पड़ती थी डांट
ADVERTISEMENT
