CBSE 12th Topper Karan marksheet: बॉर्डर पर तैनात BSF जवान के बेटे मेरठ के करण ने 12वीं में किया टॉप, 500 में मिले 499 नंबर! देखिए मार्कशीट

CBSE 12वीं में मेरठ के करण ने 500 में 499 नंबर लाकर टॉप किया. बॉर्डर पर तैनात BSF जवान के बेटे की मार्कशीट और सफलता की कहानी जानिए.

CBSE 12th topper Karan Pilania Marksheet

उस्मान चौधरी

• 04:47 PM • 13 May 2025

follow google news

CBSE 12th topper Karan Marksheet: CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आ चुका है, और इस बार मेरठ से एक नाम पूरे देशभर की सुर्खियों में है - करण पिलानिया. सीमा पर तैनात एक बीएसएफ जवान के बेटे करण ने 12वीं बोर्ड में 500 में से 499 नंबर हासिल कर मेरठ का नाम रोशन कर दिया है. यह कामयाबी न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है.

यह भी पढ़ें...

करण की मार्कशीट पर नज़र डालें तो

  • इंग्लिश – 100/100
  • फिजिक्स – 100/100
  • केमिस्ट्री – 99/100
  • मैथ्स – 100/100
  • पेंटिंग – 100/100

इस तरह करण को 500 में से कुल 499 नंबर मिले हैं और उनका भी सीबीएसई टॉपरों में शामिल हो गया है. 

CBSE 12th topper marksheet: 500 में 499 नंबर... फर्नीचर शॉप चलाने वाली की बेटी सावी जैन ने 12वीं में किया टॉप, इनके नंबर और मार्कशीट आपको चौंका देंगे

मेहनत और संतुलन से मिली सफलता

UPTak से बातचीत में करण ने बताया, 'ये ऐसा नहीं था कि सिर्फ एग्जाम टाइम में पढ़ाई की जाए. मैंने पूरे साल मेहनत की, स्कूल के टीचर्स ने गाइड किया और घर पर रोज़ 4-5 घंटे सेल्फ स्टडी की. 10वीं के अनुभव से सीखा कि तनाव में पढ़ाई नहीं हो पाती, इस बार शांत दिमाग से पढ़ा और अच्छे से एग्जाम दिए.' 

करण का वीडियो यहां नीचे देखिए

करण बताते हैं कि उन्होंने इस बार खुद को स्ट्रेस-फ्री रखने की कोशिश की और टेक्नोलॉजी या सोशल मीडिया से दूरी बनाई. करण की मां ममता ने कहा, 'बेटा खुद ही पढ़ाई में डूबा रहता था, उसे कभी बोलने की ज़रूरत ही नहीं पड़ी. न फोन, न दोस्तों में दिलचस्पी, बस पढ़ाई ही उसका फोकस था.' 

करण के पिता बीएसएफ में जम्मू बॉर्डर पर तैनात हैं, और नेटवर्क की दिक्कत के बावजूद हर रात आठ बजे बेटे को पढ़ाई को लेकर प्रेरित करते थे. करण के मुताबिक, 'पापा ने कभी स्ट्रेस नहीं दिया, सिर्फ मोटिवेट किया कि अच्छे से पढ़ाई करो.' 

अब लक्ष्य: IIT और फिर देश सेवा 

करण का अगला लक्ष्य 18 मई को होने वाली JEE Advanced परीक्षा को क्रैक करना है. वह भारत के किसी प्रतिष्ठित IIT से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और भविष्य में देश की सेवा करने के लिए किसी डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन में इंजीनियर बनना चाहते हैं.

CBSE 12th Topper Savi Jain dance video: शामली की सावी ने CBSE 12वीं में टॉप करने के बाद किया डांस

देशभर में बोर्ड परीक्षा के नतीजे

CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 88.39% छात्रों ने सफलता प्राप्त की. लड़कियों ने एक बार फिर बाज़ी मारी और 91.64% के पास प्रतिशत के साथ लड़कों (85.70%) से काफी आगे रहीं. हालांकि 90% से ज्यादा स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या में थोड़ी गिरावट आई है. इस बार 1,11,544 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए.

जहां एक ओर सीबीएसई रिजल्ट में प्रयागराज जैसे क्षेत्रों का प्रदर्शन कमजोर रहा (पास प्रतिशत 79.53%), वहीं मेरठ के करण ने यह साबित किया कि सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में भी मेहनत और लगन से सफलता पाई जा सकती है.

    follow whatsapp