यूपी पुलिस में 32 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल भर्ती में सभी कैटिगरी की एज लिमिट में 3 साल की छूट! बड़ी डिमांड हुई पूरी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 32,679 पदों पर पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 साल की छूट का बड़ा फैसला दिया है. सरकार ने इस भर्ती के लिए सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट प्रदान की फिर चाहे जनरल हो, ओबीसी हो या फिर एससी/एसटी.

up police constable bharti

कुमार अभिषेक

05 Jan 2026 (अपडेटेड: 05 Jan 2026, 03:27 PM)

follow google news

UP Police Constable Bharti Big Update: यूपी पुलिस भर्ती को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 32,679 पदों पर पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 साल की छूट का बड़ा फैसला दिया है. इस संबंध में शासन द्वारा आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है. सरकार ने इस भर्ती के लिए सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट प्रदान की फिर चाहे जनरल हो, ओबीसी हो या फिर एससी/एसटी. यानी अब वे युवा भी आवेदन कर सकेंगे जो ओवरएज होने की वजह से इस दौड़ से बाहर होने की कगार पर थे.

यह भी पढ़ें...

सामान्य वर्ग (General Category) के अभ्यर्थी आयु सीमा में 3 साल की छूट की मांग को लेकर सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक मोर्चा खोले हुए थे. इस मुद्दे पर बीजेपी के अपने विधायक और सहयोगी दल भी सरकार को पत्र लिख रहे थे. अभ्यर्थियों का कहना है कि पीएसी (PAC) और जेल वॉर्डर जैसे पदों पर भर्तियां लगभग 7 साल बाद आई हैं. कोरोना काल और भर्तियों में देरी की वजह से लाखों योग्य उम्मीदवार बिना परीक्षा दिए ही भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो रहे हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

मुख्यमंत्री के इस फैसले से पुलिस और जेल विभाग के विभिन्न अंगों में होने वाली भर्तियों का रास्ता साफ हो गया है. इस मेगा भर्ती अभियान के तहत कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें आरक्षी (सिपाही) नागरिक पुलिस, पीएसी (PAC) विशेष सुरक्षा बल (UPSSF), महिला बटालियन और जेल वार्डर शामिल है. लंबे समय से अभ्यर्थी आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे थे. सीएम योगी ने अभ्यर्थियों की भावनाओं और उनके भविष्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया. शासन द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि 32,679 पदों पर होने वाली आगामी सीधी भर्ती की प्रक्रिया में यह रियायत प्रभावी होगी. इस घोषणा के बाद यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच खुशी का माहौल है.

पिछले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने 32679 आरक्षी स्तर के पदों पर भर्ती के लिए नई विज्ञप्ति जारी की थी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 30 जनवरी 2026 तक चलेगी.

​कॉन्स्टेबल भर्ती की जरूरी बातें

कुल रिक्तियां 32679 हैं. इनमें आरक्षी (नागरिक पुलिस) एवं समकक्ष पद शामिल हैं.

यह भर्ती सीधी भर्ती–2025 प्रक्रिया के अंतर्गत की जा रही है.

विस्तृत अधिसूचना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

​आवेदन प्रक्रिया और ओटीआर

उम्मीदवार 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले बोर्ड के पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य होगा. आवेदन तथा ओटीआर की सुविधा यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. भर्ती आरक्षी (नागरिक पुलिस) तथा समकक्ष पदों के लिए की जा रही है. इसके विस्तृत पद-विवरण व पात्रता मानदंड ऑनलाइन नोटिफिकेशन में दिए गए हैं. चयन प्रक्रिया, परीक्षा कार्यक्रम, सिलेबस और श्रेणीवार रिक्तियों की जानकारी भी वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे युवाओं के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की ‘साल-एंड गिफ्ट’ करार दिया था. इससे पहले वर्ष 2025 में 60,244 आरक्षी पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, जिसके बाद यह नई भर्ती निकाली गई है.

    follow whatsapp