SBI SO Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आपको बता दें कि SBI की इस भर्ती के तहत कुल 122 पदों पर नियुक्ति की जाएगी और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर होगी भर्ती
एसबीआई की इस भर्ती के जरिए तीन अलग-अलग प्रकार के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें सबसे ज्यादा 63 पद मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के लिए हैं. इसके अलावा 34 पद मैनेजर (प्रोडक्ट्स – डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) और 25 पद डिप्टी मैनेजर (प्रोडक्ट्स – डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) के लिए आरक्षित हैं.
सैलरी और सुविधाएं
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतनमान के साथ-साथ बैंक द्वारा दिए जाने वाली कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. मैनेजर पद के लिए बेसिक पे 85,920 से 1,05,280 रुपए प्रतिमाह तक निर्धारित किया गया है, जबकि डिप्टी मैनेजर पद के लिए बेसिक सैलरी 64,820 से 93,960 रुपए प्रतिमाह तक हो सकती है.
इसके अलावा चयनित अभ्यर्थियों को बैंक की ओर से एचआरए, डीए, परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव, मेडिकल सुविधा, पीएफ, लीव ट्रैवल कन्सेशन जैसी अन्य भत्ते और लाभ भी प्रदान किए जाएंगे. इन सुविधाओं के कारण यह नौकरी न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बनाती है, बल्कि भविष्य की सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है.
कौन कर सकता है आवेदन?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पदानुसार शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन, एमबीए (फाइनेंस), पीजीडीबीए, पीजीडीबीएम, एमएमएस (फाइनेंस), सीए, सीएफए, आईसीडब्ल्यूए, बीई/बीटेक (कंप्यूटर साइंस) या संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री होना जरूरी है.
इसके साथ ही, ऐज लिमिट भी अलग-अलग पदों के लिए अलग निर्धारित की गई है. बता दें कि मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के लिए उम्मीदवार की उम्र 25 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. मैनेजर (डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) के लिए ऐज लिमिट 28 से 35 साल तय की गई है. इसके अलावा डिप्टी मैनेजर (डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 25 से 32 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले विस्तृत पात्रता की जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
एसबीआई की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए शुल्क देना होगा, जबकि SC/ST/PwD वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है.
कैसे करें आवेदन ?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर “Careers” सेक्शन में “Current Openings” पर क्लिक करना होगा. इसके बाद संबंधित पद के लिंक पर जाकर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट निकालना न भूलें.
ADVERTISEMENT
