Railway Recruitment 2025: भारतीय रेलवे ने युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) प्रयागराज ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) के तहत कुल 3,058 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बता दें कि इन पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों को उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे में नियुक्ति मिलेगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 27 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
चार प्रमुख पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत रेलवे ने कुल चार प्रकार के पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं. इनमें सबसे अधिक कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 2,424 पद शामिल हैं. इसके अलावा अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 394 पद, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 163 पद और ट्रेन क्लर्क के 77 पद रखे गए हैं. वहीं, प्रयागराज जोन के अंतर्गत कुल 303 पद निर्धारित किए गए हैं, जिनमें कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 293, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 8 और ट्रेन क्लर्क के 2 पद शामिल हैं.
12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बड़ा मौका
इस भर्ती में आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत अंक जरूरी हैं, जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को अंकों में छूट दी गई है. उन्हें केवल 12वीं पास होना पर्याप्त है.
इस भर्ती में कुछ पद ऐसे हैं जिनके लिए अभ्यर्थियों का कंप्यूटर टाइपिंग में दक्ष होना अनिवार्य है. अकाउंट्स क्लर्क, जूनियर क्लर्क और ट्रेन क्लर्क जैसे पदों पर आवेदन करने वालों को निर्धारित गति से टाइपिंग आनी चाहिए. अंग्रेजी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति जरूरी है. टाइपिंग कौशल का परीक्षण भर्ती प्रक्रिया के दौरान आयोजित टाइपिंग टेस्ट में किया जाएगा. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते नियमित अभ्यास शुरू करें.
तीन चरणों में होगी चयन प्रक्रिया
रेलवे भर्ती 2025 की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी. सीबीटी-1, सीबीटी-2 और टाइपिंग स्किल टेस्ट व दस्तावेज सत्यापन. पहला चरण सीबीटी-1 होगा, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा 90 मिनट की होगी और गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक की कटौती होगी.
दूसरा चरण सीबीटी-2 है, जिसमें सीबीटी-1 के आधार पर रिक्तियों के 15 गुना उम्मीदवार बुलाए जाएंगे. इसमें 120 प्रश्न होंगे और दिव्यांगों को 120 मिनट का समय मिलेगा.
अंतिम चरण में टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन होगा. अकाउंट्स व जूनियर क्लर्क पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट क्वालिफाइंग रहेगा, जिसे पास करना अनिवार्य होगा.
कटऑफ और स्कोरिंग नियम
कटऑफ प्रतिशत निम्नानुसार तय किया गया है:
अनारक्षित (UR) / EWS: 40%
OBC: 30%
SC: 30%
ST: 25%
दिव्यांग उम्मीदवारों को दो अंकों की छूट मिल सकती है। परीक्षा कई शिफ्ट में होने के कारण अंकों का नार्मलाइजेशन लागू रहेगा.
प्रयागराज जोन के लिए खास अवसर
प्रयागराज आरआरबी के अंतर्गत आने वाले 303 पद उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा अवसर माने जा रहे हैं. आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹500, जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क में रियायत दी गई है.
ई-कॉल लेटर और सूचना माध्यम
सीबीटी परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल और ई-कॉल लेटर RRB की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को SMS और ईमेल के माध्यम से भी सूचना दी जाएगी. आवेदन में गलती सुधारने का मौका मिलेगा, हालांकि इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर निकली ढेरों भर्तियां, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
ADVERTISEMENT









