Rojgar Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. आज से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ शुरू हो रहा है. यह आयोजन 28 अगस्त तक चलेगा. इस रोजगार महाकुंभ में 150 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी जो अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 50 हजार पदों पर भर्ती करेंगी. खास बात यह है कि इस आयोजन में विदेशों में नौकरी के लिए भी 15 पद उपलब्ध होंगे.
ADVERTISEMENT
8वीं पास को मिलेगी 10000 सैलरी
महाकुंभ में कक्षा 8 पास से लेकर स्नातक और तकनीकी योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग अवसर हैं. न्यूनतम योग्यता वाले अभ्यर्थियों को भी 10 हजार रुपये तक की सैलरी वाली नौकरियां मिलने की संभावना है.
सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन
इस रोजगार महाकुंभ का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. आयोजन की जिम्मेदारी श्रम एवं सेवायोजन विभाग के पास है. इसमें हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा.
महाकुंभ में ऑन स्पॉट पंजीकरण की भी होगी सुविधा
अगर आपने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया हैतो चिंता की जरूरत नहीं है. रोजगार महाकुंभ में ऑन स्पॉट पंजीकरण और आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, शैक्षिक दस्तावेजों की मूल और फोटोकॉपी तथा बायोडाटा साथ लाना होगा. बता दें कि महाकुंभ में नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है. अगर पंजीकरण या अन्य किसी समस्या का सामना हो तो अभ्यर्थी टोल फ्री नंबर 155330 पर संपर्क कर सकते हैं.
कौन-कौन कर सकता है आवेदन?
सहायक निदेशक सेवायोजन सूर्यकांत कुमार ने बताया कि लखनऊ ही नहीं बल्कि प्रदेश के किसी भी जिले के उम्मीदवार इस रोजगार महाकुंभ में हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है.
अंतरराष्ट्रीय नौकरी और स्टार्टअप का भी मौका
इस महाकुंभ की खासियत यह है कि प्रदेश के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी का अवसर देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. श्रम एवं सेवायोजन निदेशालय के निर्देशन में यह आयोजन किया जा रहा है. आयोजन में स्टार्टअप और नवाचार भी बड़ा आकर्षण होंगे. इसमें डेटा-ड्रिवेन सॉल्यूशंस पर काम करने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी. ये कंपनियां सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग, एआई और हार्डवेयर डिजाइन जैसे क्षेत्रों में युवाओं को नौकरी देंगी. तकनीकी और शोध से जुड़े युवा सीधे स्टार्टअप इकोसिस्टम का हिस्सा बन सकेंगे.
ADVERTISEMENT
