सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने देशभर में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत असिस्टेंट मैनेजर और जूनियर एसोसिएट पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 309 रिक्त पदों भरे जाने हैं. इनमें असिस्टेंट मैनेजर (JA Scale-I) के लिए 110 पद और जूनियर एसोसिएट (ऑफिस कैडर) के लिए 199 पद तय किए गए हैं.
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को ढ़ंग से पढ़ना जरूरी है. इस भर्ती के लिए दोनों पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है.
ऐज लिमिट की बात करें तो असिस्टेंट मैनेजर के लिए मिनिमम ऐज 20 साल और मैक्सिमम ऐज 35 साल तय की गई है, जबकि जूनियर एसोसिएट के लिए ऐज लिमिट 20 से 32 साल है. इसके अलावा, सरकारी नियमों के तहत SC, ST, OBC और PwD उम्मीदवारों को ऐज लिमिट में छूट दी जाएगी.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपए का नॉन रिफंडेबल आवेदन शुल्क देना होगा. विभिन्न श्रेणियों के लिए शुल्क की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं:
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर “Recruitment for Assistant Manager & Junior Associate 2025” लिंक पर क्लिक करें.
नए उपयोगकर्ता पहले वन-टाइम रजिस्ट्रेशन करें और रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड प्राप्त करें.
लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें.
सभी जानकारी जांचने के बाद ₹750 आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा में अप्रेंटिस के 2700 पदों पर निकली भर्ती, इतना मिलेगा स्टाइपेंड, 1 दिसंबर तक करें अप्लाई
ADVERTISEMENT









