12वीं पास के लिए बड़ा मौका...259 वनपाल पदों पर भर्ती शुरू, 4 फरवरी के पहले करें अप्लाई

RSSB राजस्थान फॉरेस्टर भर्ती 2026 के तहत राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने वनपाल के 259 पदों पर भर्ती शुरू की है. ऑनलाइन आवेदन 6 जनवरी 2026 से 4 फरवरी 2026 तक किए जा सकते हैं.

यूपी तक

• 11:17 AM • 08 Jan 2026

follow google news

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई  है. राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने फॉरेस्टर यानी वनपाल के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 259 पदों को भरा जाएगा. बोर्ड के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 4 फरवरी 2026 तय की गई है.

यह भी पढ़ें...

12वीं CET क्वालीफाई उम्मीदवारों के लिए मौका

RSSB फॉरेस्टर भर्ती 2026 खास तौर पर उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने 12वीं स्तर की CET परीक्षा (CET 2024) क्वालीफाई की है. बोर्ड ने साफ किया है कि केवल पात्र उम्मीदवारों को ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन में दी गई सभी शर्तों और नियमों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है.

क्या है आवेदन प्रक्रिया

बता दें कि इस भर्ती का नोटिफिकेशन 5 जनवरी 2026 को जारी किया गया था. इसके अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया 6 जनवरी से हो गई है और उम्मीदवार 4 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. इसके लिए उम्मीदवार recruitment.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं. परीक्षा की तारीख की घोषणा RSSB द्वारा बाद में की जाएगी. 

क्या होनी चाहिए योग्यता

इस भर्ती के अंतर्गत कुल 259 फॉरेस्टर पद निर्धारित किए गए हैं जिनमें 213 पद NTSP और 46 पद TSP क्षेत्र के लिए हैं. शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवार का RBSE या CBSE बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है, साथ ही 12वीं स्तर पर CET 2024 क्वालीफाई होना अनिवार्य है.

आयु सीमा और आरक्षण में छूट

बता दें कि फॉरेस्टर पद के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल रखी गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2027 के आधार पर की जाएगी. पिछले तीन सालों में भर्ती नहीं होने के कारण सभी उम्मीदवारों को 3 साल की अतिरिक्त आयु छूट दी जाएगी. इसके अलावा, महिलाओं, आरक्षित वर्ग, विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं, पूर्व सैनिकों और अन्य पात्र श्रेणियों को सरकारी नियमों के अनुसार अतिरिक्त छूट मिलेगी. 

आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तय किया गया है जबकि SC, ST, महिला और दिव्यांग (PWD) उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे. 

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा के भीतर फॉर्म भरें और सभी जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें. आवेदन के दौरान ऑफिशियल निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है. भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी और अपडेट के लिए अभ्यर्थी RSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में अब असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती एग्जाम में हुई धांधली! जानिए ऐसा क्या हुआ कि रद्द करनी पड़ी परीक्षा

    follow whatsapp