DSSSB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बार फिर एक अच्छी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने चौफर और डिस्पैच राइडर-कम प्रोसेस सर्वर के पदों पर भर्ती के लिए एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 20 पदों को भरा जाएगा. इसमें 08 पद चौफर के और 12 पद डिस्पैच राइडर-कम प्रोसेस सर्वर के लिए आरक्षित हैं. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 से शुरू हो रही है और उम्मीदवार 24 सितंबर 2025 रात 11 बजे तक इस भरती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
क्या होनी चाहिए योग्यता?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही, चयन प्रक्रिया में उन उम्मीदवारों को प्रेफरेंस दी जाएगी जिन्होंने भारतीय सशस्त्र बल या सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में बतौर ड्राइवर काम किया हो.
क्या है ऐज लिमिट?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम ऐज 18 साल और अधिकतम ऐज 27 साल निर्धारित की गई है जिसे 1 जनवरी 2025 को आधार बनाकर तय किया जाएगा. इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऐज लिमिट में छूट भी दी जाएगी. इस छूट के तहत SC और ST वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल की अतिरिक्त ऐज लिमिट मिलती है, जबकि OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट प्रदान की जाती है.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपय का आवेदन शुल्क देना अनिवार्य होगा. वहीं, महिला, दिव्यांग, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क पूरी तरह से माफ किया गया है.
कैसे किया जाएगा सिलेक्शन?
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का मूल्यांकन तीन मुख्य चरणों के आधार पर किया जाएगा. सबसे पहले, लिखित परीक्षा होगी जिसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे और यह परीक्षा 100 अंकों की होगी. इस परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटे तय की गई है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर ¼ अंक की निगेटिव मार्किंग लागू होगी.
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही आगे के चरणों में भाग लेने का मौका मिलेगा. दूसरे चरण में एंड्योरेंस टेस्ट होगा जहां उम्मीदवार की शारीरिक क्षमता की जांच की जाएगी. अंतिम चरण ड्राइविंग टेस्ट का होगा जिसमें उम्मीदवार की वास्तविक ड्राइविंग क्षमता का परीक्षण किया जाएगा. इन तीनों चरणों के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार DSSSB की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और फिर निर्धारित शुल्क का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
ADVERTISEMENT
