उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी या किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए www.uptak.in लेकर आया है देश और दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण और चुनिंदा करेंट अफेयर्स का खजाना. आज के दौर में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सटीक और जरूरी जानकारी आपकी सफलता की कुंजी है. यह ज्ञान न सिर्फ आपको लिखित परीक्षा में अव्वल बनाएगा बल्कि इंटरव्यू में भी आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा. हम समझते हैं कि सूचनाओं के इस विशाल सागर में से परीक्षा के लिए उपयोगी सामग्री छांटना कितना समय लेने वाला काम है. इसीलिए हर हर दिन आपके लिए सिर्फ सबसे आवश्यक, प्रामाणिक और परीक्षा-उन्मुख खबरों का सार तैयार करते हैं. हमारा उद्देश्य है कि आपका बहुमूल्य समय बचे और आप पूरी तरह से अपडेटेड और सफलता के लिए तैयार रहें.
ADVERTISEMENT
नेशनल न्यूज
हर्ष संघवी बने गुजरात के उपमुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल
गुजरात की राजनीति में 17 अक्टूबर 2025 को बड़ा बदलाव हुआ. भूपेंद्र पटेल सरकार ने बड़े मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद हर्ष संघवी को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. गुजरात में यह पद चार साल बाद बहाल किया गया है. सूरत के मजूरा से तीन बार के विधायक, 40 वर्षीय संघवी को गृह विभाग का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. यह इसलिए एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि गृह विभाग आमतौर पर मुख्यमंत्री के पास होता है. नए मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित कुल 26 सदस्य हैं. इस फेरबदल में 25 मंत्रियों को शामिल किया गया, जिनमें 19 नए चेहरे हैं.
निर्मल मिंडा बने ASSOCHAM के नए अध्यक्ष
देश के प्रमुख व्यापारिक संगठन एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) को नया नेतृत्व मिला है. 17 अक्टूबर 2025 को Uno Minda Group के कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल कुमार मिंडा ने संगठन के नए अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. मिंडा को ऑटोमोबाइल उद्योग का पांच दशकों का गहरा अनुभव है. उनके साथ, एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और सीईओ अमिताभ चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट) नियुक्त किया गया है.
चंडीगढ़ में लगेगा विज्ञान का बड़ा मेला, थीम होगी 'आत्मनिर्भर भारत'
विज्ञान और तकनीक को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए भारत का सबसे बड़ा कार्यक्रम भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) इस बार चंडीगढ़ में होने जा रहा है. यह 11वां महोत्सव 6 से 9 दिसंबर 2025 तक चलेगा. इस बार इसकी थीम 'विज्ञान से समृद्धि: आत्मनिर्भर भारत के लिए' है. इस चार दिन के आयोजन में देश भर के वैज्ञानिक, छात्र और इनोवेटर जुटेंगे. इसका मुख्य मकसद विज्ञान को हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बनाना है. इस महोत्सव में खास तौर पर हिमालयी क्षेत्र के विज्ञान और तकनीक पर जोर दिया जाएगा, ताकि देश अपनी जरूरतों के लिए पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन सके.
व्यापार घाटा 11 महीने के शिखर पर, अमेरिका के टैरिफ ने बढ़ाई चिंता
सितंबर 2025 में भारत का व्यापार घाटा (Trade Deficit) बढ़कर 11 महीने के उच्चतम स्तर $32.15 बिलियन पर पहुंच गया है. अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद आयात (Imports) में तेजी आने के कारण यह बड़ा उछाल देखा गया. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में भारत का आयात बढ़कर $68.53 बिलियन हो गया, जबकि निर्यात (Exports) $36.38 बिलियन रहा. यह स्थिति अर्थशास्त्रियों की उम्मीद से भी कहीं अधिक खराब है. यह डेटा भारत-अमेरिका के बीच होने वाली व्यापार वार्ताओं से ठीक पहले आया है. हालांकि, अमेरिका के साथ तनाव के बावजूद वित्तीय वर्ष 2025 के पहले छह महीनों में अमेरिका को होने वाले निर्यात में 13% की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं, सेवा व्यापार (Services Trade) में $15.53 बिलियन का अधिशेष रहा, जिसने माल व्यापार के घाटे को कुछ हद तक कम किया है.
हुंडई इंडिया को मिला पहला भारतीय एमडी और सीईओ, तरुण गर्ग संभालेंगे कमान
कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने तरुण गर्ग को अपना नया प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 1 जनवरी 2026 से लागू होगी. 1996 में कंपनी की शुरुआत के बाद यह पहला मौका है जब कोई भारतीय इस पद को संभालेगा. वर्तमान में COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) के पद पर कार्यरत गर्ग ने 2024 में कंपनी की रिकॉर्ड बिक्री और भारत के सबसे बड़े आईपीओ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वर्तमान एमडी उन्सू किम अब दक्षिण कोरिया में कंपनी के मुख्यालय लौट जाएंगे.
इंटरनेशनल न्यूज
भारत और दक्षिण कोरिया ने शुरू किया पहला द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास
भारत और दक्षिण कोरिया ने 13 अक्टूबर 2025 को बुसान नौसैनिक अड्डे पर अपना पहला द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास (IN–RoKN) शुरू किया है. इस अभ्यास का मुख्य मकसद दोनों नौसेनाओं के बीच तालमेल (Interoperability) और रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना है. भारत की ओर से INS सह्याद्रि भाग ले रहा है, जो 'आत्मनिर्भर भारत' के तहत बना एक शिवालिक-क्लास स्टील्थ फ्रिगेट है. यह पोत दक्षिण कोरियाई नौसेना के ROKS ग्योंगनाम के साथ मिलकर समुद्री अभ्यास और ऑपरेशनल ड्रिल करेगा.
चीन में भारतीय वीज़ा सेंटर चलाएगी BLS इंटरनेशनल
विदेश मंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाते हुए BLS इंटरनेशनल को चीन में भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (IVACs) स्थापित करने और चलाने का तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. यह खबर 14 अक्टूबर 2025 से लागू हो गई है. BLS इंटरनेशनल चीन के बीजिंग, शंघाई और ग्वांग्झू शहरों में वीजा सेंटर संभालेगी. यह फैसला इस मायने में अहम है कि इसके साथ ही भारत ने चीनी नागरिकों के लिए पर्यटक वीजा फिर से शुरू कर दिया है. यह सुविधा COVID-19 और सीमा तनाव के कारण 2020 से बंद थी. इन सेंटरों में आधुनिक तकनीक और मल्टीलिंगुअल (बहुभाषी) स्टाफ होगा, ताकि प्रक्रिया आसान और तेज हो सके.
रेडियोएक्टिव संकट में भारत बना मददगार, इंडोनेशिया को भेजी प्रशियन ब्लू दवा
भारत ने एक बड़ी मानवीय पहल करते हुए अक्टूबर 2025 में इंडोनेशिया को इमरजेंसी सहायता भेजी है. यह सहायता 'प्रशियन ब्लू' (Prussian Blue) कैप्सूल के रूप में है, जिसे इंडोनेशिया में सीजियम-137 (Cesium-137) नामक खतरनाक रेडियोएक्टिव पदार्थ से हुए प्रदूषण को रोकने के लिए भेजा गया है. दरअसल, इंडोनेशिया के समुद्री भोजन और मसालों में सीजियम-137 पाया गया है, जिससे वहां स्वास्थ्य संकट पैदा हो गया है. यह रेडियोएक्टिव आइसोटोप कैंसर का खतरा बढ़ाता है. 'प्रशियन ब्लू' दवा शरीर में सीज़ियम-137 के अवशोषण को रोकती है, जिससे विकिरण (radiation) के कारण होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों को कम किया जा सकता है. यह मदद भारत की #IndiaFirstResponder पहल का हिस्सा है.
संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी: दुनिया के लाखों हेक्टेयर जंगल पर विनाश का खतरा
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने हाल ही में जारी अपनी एक रिपोर्ट में दुनिया भर के पर्यावरण प्रेमियों के लिए चिंता खड़ी कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के करीब 39.1 करोड़ हेक्टेयर (391 मिलियन हेक्टेयर) उष्णकटिबंधीय वन (Tropical Forests) खत्म होने के गंभीर खतरे का सामना कर रहे हैं. UNEP की हाई-रिस्क फॉरेस्ट्स, हाई-वैल्यू रिटर्न्स नामक रिपोर्ट में बताया गया है कि ये जंगल न सिर्फ कार्बन को स्टोर करते हैं, बल्कि हर साल 23 लाख टन नाइट्रोजन प्रदूषकों को सोख कर और 52.7 करोड़ टन मिट्टी के कटाव को रोककर नदियों को साफ रखने में भी मदद करते हैं. इन जंगलों के संरक्षण पर ध्यान देना बहुत जरूरी है, क्योंकि इन्हें बचाने से हर साल लगभग 1 करोड़ लोगों की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है और $81 बिलियन डॉलर की जीडीपी हानि को बचाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: UPPSC/Bank/Teaching Current Affairs: 17 अक्टूबर 2025 के टॉप करेंट अफेयर्स और हेडलाइंस
ADVERTISEMENT
