अपने पति का वध तुम करोगी...साहिल की ये बात सुनते ही मुस्कान ने सौरभ के सीने में घोंप दिया था खंजर 

Meerut Crime news: मेरठ में हुए खौफनाक हत्याकांड में नया खुलासा! मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी. जानें, वारदात की रात क्या हुई थी बातचीत.

Meerut Crime News

यूपी तक

20 Mar 2025 (अपडेटेड: 20 Mar 2025, 04:28 PM)

follow google news

Meerut Saurabh Hatyakand: मेरठ का एक खौफनाक हत्याकांड इस वक्त सुर्खियों में है, जहां प्यार, धोखे और साजिश ने मिलकर एक दिल दहला देने वाली वारदात को जन्म दिया. सौरभ राजपूत, मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला ये तीन नाम अब अपराध की काली दास्तान के प्रतीक बन चुके हैं. मुस्कान जो सौरभ की पत्नी थी उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने ही पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद शव को कई टुकड़ों में काटा गया और फिर उन टुकड़ों को ड्रम में भरकर सीमेंट में दबा दिया गया, ताकि सच हमेशा के लिए दफन हो जाए. लेकिन कहते हैं न, अपराध कितना भी चालाकी से क्यों न किया जाए, सच सामने आ ही जाता है. अब इस मामले में एक नई बात पता चली है. वारदात वाली रात साहिल और मुस्कान के बीच क्या बातचीत हुई उसकी जानकारी पता चल गई है. 

यह भी पढ़ें...

क्या हुआ था मर्डर वाली रात?

आपको बता दें कि सौरभ का मर्डर करने से पहले मुस्कान ने अपनी बेटी को अपनी मां के घर छोड़ दिया था. अब घर में बस सौरभ और मुस्कान बचे. अब मुस्कान ने एक खेल खेला, उसने सौरभ का सबसे पसंदीदा खाना कोफ्ता बनाया. कोफ्ते में मुस्कान ने बेहोशी की दवाई मिला दी. खाना खाने के बाद सौरभ धीरे-धीरे नींद के आगोश में चला गया. जब सौरभ बेहोश हुआ तो उसने साहिल को घर बुलाया.

'अपने पति का वध तुम करोगी...'

साहिल के आने के बाद मुस्कान ने वो दो खंजर (चाकू) निकाले जो उसने 800 रुपये के खरीदे थे. मुस्कान ने साहिल से फिर सौरभ की हत्या करने को कहा. अंधविश्वासी प्रेमी साहिल ने कहा कि 'अपने पति का वध तुम करोगी. पहला खंजर इसके सीने में तुम उतारेगी.' मुस्कान की हिम्मत जवाब दे गई, लेकिन साहिल अपनी बात पर बना रहा. उसने मुस्कान के हाथ में खंजर दिया और उसके हाथ को सौरभ के सीने के पास ले गया. मुस्कान खंजर पकड़े हुई थी. इतने में साहिल ने मुस्कान के हाथ पर हाथ मारा और फिर खंजर सीने में उतर गया. थोड़ी देर बाद सौरभ की मौत हो गई. 

मौत के बाद साहिल ने सौरभ की दोनों हथली काट दीं. हथेली काटने के बाद उसने सिर को धड़ से अलग किया. इसके बाद साहिल ने एक बैग में सिर और हथली रखीं. धड़ वाला हिस्सा दूसरे बैग में रख उसे मुस्कान के बेड के नीचे रख दिया. जानकारी मिली है कि जिस बैग में हथेली और सिर था उसे साहिल अपने घर ले गया. 

घर में अकेली रह गई मुस्कान 

साहिल के अपने घर जाने के बाद मुस्कान अकेली पड़ गई. उसी घर में उसके पति सौरभ का धड़ रखा था. उसने सोने की कोशिश की, लेकिन उसे नींद नहीं आई. उसने साहिल को कॉल कर कहा- 'मुझे यहां अकेले डर लग रहा है.' यह बात सुनते ही साहिल ने मुस्कान को अपने घर बुला लिया.  

फिर ड्रम में रखे बॉडी पार्ट्स और डाल दिया सीमेंट का घोल

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह जब साहिल और मुस्कान उठे तो उन्होंने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. साहिल ने मुस्कान को बाजार से सीमेंट लाने को कहा. जब सीमेंट घर आया तब दोनों ने सौरभ के बॉडी पार्ट्स को ड्रम में डाला और ऊपर से सीमेंट का घोल उड़ेल दिया.

फिलहाल, साहिल और मुस्कान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में कई ऐंगल्स पर जांच कर रही है. इस घटना की वजह से इलाके में सनसनी है. अब देखना होगा आगे इस मामले में और क्या-क्या पता चलता है.   


 

    follow whatsapp