UP News: यूपी के गोरखपुर में नवरात्र के पहले दिन देर रात बदमाशों ने घर में घुस कर महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. बदमाशों ने उसकी बेटी पर भी जानलेवा हमला किया. गंभीर अवस्था में बेटी को परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां पर डाक्टरों ने बेटी को भी मृत घोषित कर दिया. मां-बेटी की हत्या से हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT
सूचना पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक टीम, सर्विलांस टीम ने मामले की जांच की. दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला?
गोरखपुर के चौरीचौरा के शिवपुर गांव में शनिवार देर रात सोते वक्त अज्ञात बदमाशों ने पूनम निषाद (45) की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. साथ में मौजूद पूनम की 12 वर्षीय छोटी बेटी अनुष्का के ऊपर भी हमलावरों ने हमला किया. हमले में उसकी भी मौत हो गई.
दूसरे कमरे में सो रही मृतक पूनम की बड़ी बेटी 18 वर्षीय खुशबू निषाद ने जैसे ही मां के चीखने की आवाज सुनी, वह भागी. उसने देखा की मां पर कुछ लोग हमला कर रहे हैं. इस दौरान बदमाशों ने उसपर भी हमला करने की कोशिश की. मगर वह उसके कमरे का गेट नहीं तोड़ पाए.
बेटी ने गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया आरोप
मृतक पूनम की बड़ी बेटी खुशबू ने बताया है कि गांव के कुछ लोग हैं, जिनका उनसे विवाद चल रहा है. उसका कहना है कि गांव के ही एक पिता, बेटे और एक युवक के साथ पैसों को लेकर उसके परिवार का विवाद चल रहा है. उसी को लेकर ये घटना घटी है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, मामले की जांच जारी है. सभी एंगल से जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
