UP STF Gyan Chand Pasi Encounter: उत्तर प्रदेश के बबाराबंकी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि यहां यूपी एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. लंबे समय से फरार चल रहे एक लाख रुपये के शातिर बदमाश ज्ञानचंद्र पासी को STF ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. यह एनकाउंटर बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ने की कोशिश की. आरोप है कि इसी दौरान बदमाश ने जवाब में पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.
ADVERTISEMENT
70 से ज्यादा आपराधिक मामलों में वांछित था ज्ञानचंद पासी
ज्ञानचंद्र पासी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह हत्या, डकैती, चोरी जैसे 70 से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था और पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. जानकारी के अनुसार, अभी हालिया 24/25 अप्रैल की रात एक डकैती के दौरान वह युवक के घर में घुसा था और विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस को ज्ञानचंद के पास से क्या-क्या मिला?
मुठभेड़ स्थल से एक अवैध 32 बोर पिस्टल, एक राइफल, 315 बोर और 12 बोर की बंदूकें और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं. STF की यह कार्रवाई अपराधियों में खौफ पैदा करने वाली मानी जा रही है. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
