स्कूल पढ़ाने जा रहीं थी शिवानी वर्मा तभी बदमाशों ने मार दी गोली, यूपी की टीचर का बिहार में मर्डर

बिहार में महिला टीचर शिवानी वर्मा की हत्या कर दी गई है. शिवानी यूपी की रहने वालीं थीं. पुलिस ने शिवानी की लाश को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है. हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है.

Shivani Verma

यूपी तक

03 Dec 2025 (अपडेटेड: 03 Dec 2025, 02:30 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश की रहने वालीं शिवानी वर्मा की बिहार में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शिवानी बिहार में BPSC टीचर थीं. मौजूदा वक्त में शिवानी अररिया जिले के नरपतगंज स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ाती थीं. अभी खबर यह सामने आई है कि शिवानी जब स्कूल पढाने जा रही थीं तब बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

यह भी पढ़ें...

जानकारी मिली है कि तकरीबन डेढ़ साल से शिवानी वर्मा बिहार में शिक्षिका थीं. बुधवार सुबह जब वह फारबिसगंज से नरपतगंज स्कूल जा रही थीं तो रास्ते में बदमाशों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी. शिवानी वर्मा को मौत के घाट क्यों उतारा गया, इस बात की जानकारी अभी सामने आई है. 

वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. क्योंकि अभी हत्या की असली वजह पता नहीं चली है इसलिए पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है.  

ये भी पढ़ें: मदद करने के लिए गई थी 19 साल की लड़की... उसकी अर्धनग्न लाश नाले में पड़ी मिली

    follow whatsapp