महोबा में जमीन के अंदर गड़े खजाने के लिए तांत्रिक का मर्डर, आरोपियों ने हत्या कर हवन कुंड में फेंका शव

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के महोबा में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया.

Mahoba News

नाहिद अंसारी

• 01:08 PM • 19 Nov 2024

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के महोबा में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया. महोबा के रहने वाले 65 वर्षीय तांत्रिक हरचरण अहिरवार की हत्या की गई. तांत्रिक की हत्या आरोपियों ने जमीन के अंदर गड़े हुए खजाने की लालच में किया. वहीं हत्या के बाद  आरोपी उनके शव को शहर कोतवाली क्षेत्र के बारात पहाड़ी गांव स्थित काली माता के प्राचीन मंदिर के हवनकुंड में फेंक गए. इस हत्या के बाद पूरे इलाके में खलबली मच गई. 

यह भी पढ़ें...

जमीन के अंदर गड़े धन के लिए हत्या

बता दें कि मृतक हरचरण अहिरवार पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बैंदों गांव का निवासी था और तंत्रमंत्र में उसके कौशल के लिए जाना जाता था. उसके पुत्र रामभरोसे के अनुसार, वीरेंद्र और प्रताप नामक दो व्यक्ति 15 नवंबर को उसे भंडारे का बहाना बना कर अपने साथ ले गए. पुलिस की जांच में पता चला कि हत्या की वजह गड़ा हुआ धन पाने की लालसा थी. जब तथाकथित धन नहीं मिला, तो विवाद उत्पन्न हो गया. गुस्से में, आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटकर तांत्रिक की हत्या कर दी.

हवनकुंड में फेंका शव

घटना के बाद, ग्रामीणों के माध्यम से शव की स्थिति की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया. वहां से लाठी और टॉर्च बरामद की गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ सिटी दीपक दुबे के अनुसार, मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर दो लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के लिए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया है और यह आश्वासन दिया गया है कि हत्यारे जल्द गिरफ्तार होंगे. इस घटना ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी है.

    follow whatsapp