रात 3.30 बजे वो… भोजपुरी एक्ट्रेस बन्नू दी ग्रेट के साथ अपना धर्म छिपा मिराज ने ये क्या कर दिया!

UP News: गाजियाबाद में भोजपुरी एक्ट्रेस बन्नू दी ग्रेट ने मणि मिराज नाम के युवक पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

Bhojpuri actress vannu the great

मयंक गौड़

• 03:58 PM • 17 Sep 2025

follow google news

UP News:  गाजियाबाद में भोजपुरी एक्ट्रेस बन्नू दी ग्रेट ने अपने प्रेमी पर लव जिहाद करने का आरोप लगाया. एक्ट्रेस बन्नू दी ग्रेट ने सोशल मीडिया पर लाइव वार्ता की और अपने साथ हुए सनसनीखेज कांड को दुनिया के सामने रखा. इस दौरान उनके साथ हिंदू रक्षा दल के मुखिया पिंकी चौधरी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें...

एक्ट्रेस बन्नू दी ग्रेट ने आरोप लगाया है कि मणि मिराज नाम के मुस्लिम युवक ने खुद का असली धर्म छिपाकर, उन्हें पहले अपने प्यार में फंसाया और फिर पति-पत्नी की तरह संबंध बनाएं. पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक ने उनकी मांग में सिंदूर भी भर दिया. मगर कुछ ही महीनों बाद वह सब कुछ छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता को युवक की असलियत पता चली.

युवक के परिजनों ने भी दी धमकियां

बन्नू दी ग्रेट का कहना है कि जब उन्होंने इस रिश्ते को लेकर युवक से बात करने की कोशिश की तो न सिर्फ युवक बल्कि उसके परिवार ने भी उन्हें धमकियां देना शुरू कर दीं. उनका आरोप है कि युवक ने उनका आर्थिक शोषण भी किया है और उनके पैसे लेकर, उन्हें अकेला छोड़ कर भाग गया है.

पीड़िता ने बताया कि रात के 3.30 बजे आरोपी उन्हें अकेला छोड़कर भाग निकला. पीड़ित एक्ट्रेस का कहना है कि आरोपी ने झूठ बोलकर पहले शादी की. मगर किसी को ये बात नहीं बताई. 

एक्ट्रेस बन्नू दी ग्रेट के सारे पैसे हड़पे

इस दौरान पिंकी चौधरी ने कहा कि पीड़िता के पास जितने भी पैसे थे, वह सब आरोपी युवक हड़प चुका है. पिंकी चौधरी का कहना है कि वह अब एक बहन की तरह पीड़िता की मदद करेंगे और इस लड़ाई को कानूनी स्तर पर भी लड़ने का काम करेंगे. फिलहाल ये सनसनीखेज खुलासा करने के बाद एक्ट्रेस चर्चाओं में आ गई है.

    follow whatsapp