गे ऐप के जरिए लोगों को बुलाते और…, टिंकू-मुस्तकीम मुठभेड़ में पकड़े गए तो उनके कांड जान सभी चौंके

UP News: कानपुर में गे ऐप के जरिए गजब का कांड हो रहा था. एक गिरोह गे ऐप के जरिए लोगों को बुलाता और उनके साथ लूटपाट करता. बदनामी के डर से लोग पुलिस में इसकी शिकायत भी नहीं करते.

Kanpur

रंजय सिंह

• 10:49 AM • 12 Aug 2024

follow google news

UP News: कानपुर में पुलिस का गे ऐप बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह के 2 बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली, जिसमें बदमाश टिंकू और मुस्तकीम के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. 

यह भी पढ़ें...

गे ऐप से बनाते थे लोगों को अपना शिकार

दरअसल ये गिरोह गे ऐप बनाकर लोगों के साथ ठगी करता था. पहले ये लोग गे ऐप के जरिए लोगों को फंसाते और उन्हें  बुलाते. लोग गे ऐप के झांसे में आकर चले भी जाते. मगर वहां जाते ही ये लोग उनसे लूटपाट करते और उन्हें डरा-धमकाकर उनसे सब कुछ छिन लेते. बदनामी के डर की वजह से पीड़ित पुलिस में इनके खिलाफ शिकायत भी नहीं करते. बता दें कि इनके द्वारा गे क्लब चलाया जा रहा था. उसके जरिए ये गिरोह, लोगों को फंसाता था.

बता दें कि इस गिरोह ने गे ऐप के झांसे में आए कई लोगों को अपना शिकार बनाया था. मगर इस गैंग के 2 बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई और दोनों पकड़े गए. पुलिस को इनके पास से 2 तमंचे समेत कई कारतूस भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस द्वारा इस गिरोह के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह में 6 लोग शामिल हैं.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर डीसीपी वेस्ट ने बताया, दोनों आरोपितों से पनकी पुलिस की इस्पात नगर स्थित पांडु नदी के किनारे मुठभेड़ हुई है. इनके खिलाफ कई केस दर्ज हैं. ये गे ऐप के माध्यम से लोगों को फंसाकर उनसे पैसा लेते थे. अपनी बदनामी के डर से लोग शिकायत नहीं करते थे. अब इनके साथियों की तलाश की जा रही है. इन दोनों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी.
 

    follow whatsapp