नोएडा: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

तनसीम हैदर

• 11:00 AM • 16 Apr 2022

नेपाल और भारत में रहने वाले लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह के…

UPTAK
follow google news

नेपाल और भारत में रहने वाले लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें...

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया, “शिवा शर्मा ने सेक्टर 20 के पुलिस थाना में शिकायत दी थी कि सेक्टर 27 में रहने वाले मुकेश कुमार और पीयूष पांडे ने कई लोगों से पुर्तगाल और अन्य देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर संपर्क किया. इन लोगों ने नकली पासपोर्ट और वीजा बनाकर उन लोगों से लाखों रुपये की ठगी की.”

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने शनिवार दोपहर को पीयूष पांडे और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने नेपाल के लिए बने 15 वीजा, 15 पासपोर्ट, लैपटॉप, विभिन्न सरकारी विभागों की फर्जी मोहर बरामद की हैं.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला कि ये लोग नेपाल और भारत में रहने वाले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा बनवाते थे और उनसे लाखों रुपये ठग लेते थे.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

नोएडा: शख्स का आरोप- ‘बीमा के पैसे को लेकर बहन और जीजा ने मां की जलाकर हत्या की’

    follow whatsapp
    Main news