मथुरा: ‘पोती ने प्रेमी के साथ मिलकर दादी की हत्या की’, पुलिस ने बताई ये वजह

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पांच दिन पहले हुई एक बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दावा किया है कि इस…

भाषा

• 08:56 AM • 14 Mar 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पांच दिन पहले हुई एक बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दावा किया है कि इस वारदात को उसकी पोती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, ”आठ मार्च को पालीखेड़ा गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या हुई थी और उस समय घर में मौजूद उसकी पोती ने बदमाशों द्वारा लूट के इरादे से उसकी दादी की हत्या कर देने की बात कही थी.”

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि पोती ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक किशोर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने यह भी बताया कि दादी ने किशोरी को उसे माता-पिता की अनुपस्थति में पड़ोसी लड़के से कमरे में मिलते हुए देख लिया था और प्रेम प्रसंग पर आपत्ति जताने पर उसने दादी की हत्या कर दी.

ग्रोवर ने बताया कि दादी को रात में जब किशोरी के कमरे में किसी और के होने का पता चला तो उसने उन दोनों की करतूत उनके माता-पिता के सामने उजागर करने की धमकी दी, ”इसके बाद लड़की ने अपने प्रेमी को डंडा दिया और उसने बुजुर्ग के सिर पर एक साथ कई प्रहार किए.”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी किशोर की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल डंडा और दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं, दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

अमरोहा: नग्न अवस्था में घर पर पड़ी मिली महिला की लाश, पति ने जताई रेप-हत्या की आशंका

    follow whatsapp