Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura News) से हैरान करने वाली सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां साधु भेषधारी एक शख्स ने घर के बाहर सड़क पर खेल रहे 5 वर्षीय बालक का पैर पकड़ कर सड़क पर पटक दिया, जिससे मैके पर ही बच्चे की मौत हो गई. वहीं वारदात की जानकारी होते ही आस पास मौजूद लोगों ने साधु भेषधारी आरोपी शख्स को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
ADVERTISEMENT
मथुरा में दिल दहला देने वाली वारदात
जानकारी के अनुसार, यह घटना गोवर्धन इलाके में राधा कुंड के पास की है. एक साधु के वेश में आए व्यक्ति ने घर के बाहर खेल रहे पांच साल के बच्चे को पैर पकड़कर जमीन पर पटक दिया. इससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. लोगों ने जब देखा तो तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इससे आरोपी घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
घटना से पूरे इलाके में आक्रोश
इस घटना से पूरे इलाके में भारी आक्रोश है. गुस्साए लोगों ने बच्चे के शव को रखकर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों और बच्चे के परिजनों ने आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं इस घटना को लेकर एसपी देहात त्रिगुण विशन ने बताया कि, ‘राधा कुंड में 5 वर्षीय बालक की हत्या का मामला सामने आया है. उसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’
ADVERTISEMENT
