कानपुर: शर्मनाक! फुफेरे भाई ने की ममेरी बहन की हत्या? लड़की के पिता ने लगाए ये गंभीर आरोप

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक फुफेरे भाई पर अपनी ही ममेरी बहन की…

रंजय सिंह

• 03:09 AM • 29 Dec 2022

follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक फुफेरे भाई पर अपनी ही ममेरी बहन की हत्या करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि फुफेरे भाई, अपनी ही ममेरी बहन से शादी करना चाहता था.

यह भी पढ़ें...

ये है मामला

दरअसल यहां एक 14 साल की नाबालिग छात्रा 20 दिसंबर को कोचिंग जाते समय गायब हो गई थी. पीड़ित पिता ने पुलिस के सामने अपने साले के लड़के के खिलाफ बेटी को गायब करने का आरोप लगाया था. पुलिस द्वारा छात्रा की तलाश की जा रही थी. तभी 21 दिसंबर को छात्रा का शव रेलवे लाइन के किनारे मिला था.

पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. इस मामले में अब मृतक छात्रा के पिता ने गोविंद नगर थाने में अपने साले के लड़के के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पिता का आरोप है कि बेटी का अपहरण करके उसने ही उसकी हत्या कर डाली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

इस पूरे मामले पर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया, “14 वर्षीय लड़की 20 तारीख को घर से कोचिंग जाने के बाद गायब हो गई थी. 21 तारीख को उसका शव रेलवे लाइन के पास मिला था. उसके पिता ने ममेरे भाई विशाल पर उसके अपहरण करने का मुकदमा दर्ज करवाया था. पिता का आरोप है कि वह उससे शादी  करना चाहता था. उनको अंदेशा है कि उसने ही बेटी की हत्या की है. मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है.”

कानपुर: रोशनदार की ग्रिल तोड़कर बाल गृह से भागे दो किशोर, एक मिला तो बोला- घूमने का मन था

    follow whatsapp