उन्नाव में पत्रकार शुभम शुक्ला की घर से 100 मीटर दूर मिली लाश, आखिर क्या हुआ उनके साथ?

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. आपको बता दें कि यहां एक पत्रकार का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिसके बाद परिजनो में कोहराम मच गया.

सूरज सिंह

• 03:04 PM • 06 Jan 2025

follow google news

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. आपको बता दें कि यहां एक पत्रकार का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिसके बाद परिजनो में कोहराम मच गया. परिजनों ने भाजपा सभासद सूरज सोनी समेत अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस से भी परिजनों की नोकझोंक हुई है. फॉरेंसिक टीम के साथ जांच कर रही पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है. पुलिस इस मामले को सुसाइड मानकर चल रही है. 

यह भी पढ़ें...

अब जानिए पूरा मामला

मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर का है. यहां एक यूट्यूब चैनल के पत्रकार शुभम शुक्ला का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला है. शव मिलने की सूचना पर परिजनो में कोहराम मच गया. परिजनों ने हंगामा करते हुए हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है. वहीं, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसी दौरान परिजन और कोतवाल की थोड़ी बहुत नोकझोंक भी हो गई थी. 

दरअसल, मृतक के परिजनों ने क्षेत्र के भाजपा सभासद और उसके साथियों पर आरोप लगाया है कि ये लोग मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक पत्रकार के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर मृतक के भाइयों द्वारा ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट बनाया गया था. उसी चार्जिंग पॉइंट के कमरे से पत्रकार शुभम शुक्ला का शव रस्सी से लटका मिला है. 

 

 

मृतक के भाई नीरज ने बताई ये बात

मृतक पत्रकार के बड़े भाई नीरज शुक्ला ने बताया कि 'महीनों पहले शुभम एक बर्थडे पार्टी में गया था. वहां विवाद हुआ. सौ डेढ़ सौ लोग मौजूद थे. उन लोगों ने मेरे भाइयों की इस कदर पीटा कि छोटे भाई को गंभीर चोटे आई थी. वह कई हफ्तों तक जिला अस्पताल में भर्ती रहा था. मामले में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. थाने से लेकर एसपी तक शिकायत की गई. पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, सिर्फ जांच किए जाने का आश्वासन ही दिया जाता रहा. सभासद की तरफ से धमकियां मिल रही थीं.'

मृतक पत्रकार के दूसरे भाई सूरज शुक्ला ने बताया कि 'भाई को कई फोन किए गए, पर फोन नहीं उठा. आकर देखा तो उसका शव कमरे में लटका हुआ था. लगातार फोन पर धमकियां मिल रही थीं कि मुकदमा वापस ले लो. इसकी शिकायत कई अधिकारियों के यहां की गई, पर कोई सुनवाई नहीं हुई.'


 

    follow whatsapp