UP News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां क्रिकेट खेलते समय विवाद हो गया. इस विवाद में एक युवक ने एक पूरे परिवार पर चाकू से हमला कर दिया. युवक ने सबसे पहले परिवार की बेटी पर चाकू से हमला किया. फिर उसने युवती के मां और पिता पर भी चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में पिता की मौत हो गई तो वहीं मां-बेटी गंभीर घायल हैं.
ADVERTISEMENT
सिद्धार्थ नगर में क्या हुआ?
ये पूरा मामला यूपी के सिद्धार्थ नगर जिले के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के नागचौरी गांव से सामने आया है. यहां सिरफिरे युवक ने क्रिकेट के विवाद में एक परिवार के लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. सबसे पहले परिवार की बेटी पर हमला किया फिर उसकी मां के पेट में चाकू खोपा. इसके बाद पिता को खेत में चाकू मार दिया.
आरोप है कि इसके बाद सिरफिरा दबंग पीड़ित के घर पहुंचा और दरवाजे पर खड़े होकर सबको जान से मारने की धमकी देता रहा.
परिवार की छोटी बेटी ने ये बताया
पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिवार की छोटी बेटी ने बताया, भैया से क्रिकेट खेलने को लेकर कुछ विवाद हुआ था. इसके बाद वह घर जाकर गंदी-गंदी गालियां देने लगा. मेरे परिजनों ने इसका विरोध किया तो उसने मेरी बड़ी बहन, मां और पिता पर चाकू से हमला कर दिया. परिवार की छोटी बेटी ने आगे बताया, सभी को चाकू मारने के बाद वह घर के सामने आया और वहां सभी को जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद वह फरार हो गया.
मां-बहन की हालत गंभीर
बता दें कि घायल मां-बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. पिता की मौत हो चुकी है. मां-बटी को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर प्रशांत कुमार प्रसाद (ASP सिद्धार्थनगर) ने बताया, मुकेश नाम के युवक ने 3 लोगों को चाकू मारा है. मां और बेटी का इलाज इस समय गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना में शामिल मुकेश और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित की गईं हैं.
ADVERTISEMENT
