UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है, जिसके बाद मौसम विभाग ने आज यानी 24 अगस्त को राज्य के बड़े हिस्से में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. यह बारिश न केवल चिलचिलाती गर्मी और उमस से राहत देगी, बल्कि किसानों के लिए भी अच्छी खबर लेकर आएगी. विभाग ने कुछ जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि कई अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में होगी जोरदार बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, कल 24 अगस्त को इन जिलों और उनके आसपास के इलाकों में जोरदार वर्षा हो सकती है, जिससे जलभराव जैसी स्थिति भी बन सकती है:
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, और ललितपुर.
इन जिलों में गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा
भारी बारिश के अलावा, इन सभी जिलों में और इनके साथ-साथ अन्य जिलों में भी गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका है। इसलिए, लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है:
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, और ललितपुर.
ADVERTISEMENT
