Shahjahanpur Honor Killing: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग( honor killing) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक पिता ने अपनी ही बेटी को ऐसी मौत दी, जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई. पिता ने अपनी ही बेटी का सिर धड़ से अलग कर दिया.
ADVERTISEMENT
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि मृतका के चाचा ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है.
पिता ने बेटी को ही दी मौत
दरअसल ये पूरा मामला शाहजहांपुर के थाना परौर क्षेत्र के गढ़ी गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले भूपेंद्र सिंह की 16 साल की बेटी का गांव के है एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बेटी प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी. इसी बात से नाराज होकर पिता भूपेंद्र सिंह ने तलवार से अपनी 16 साल की बेटी का सर काट कर धड़ से अलग कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, थाना परौर को हरवीर सिंह के द्वारा सूचना दी गई. उनके भाई भूपेंद्र सिंह द्वारा अपनी 16 वर्ष की पुत्री की प्रेम प्रसंग को लेकर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
केस दर्ज किया गया
एसपी मनोज अवस्थी के मुताबिक, तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. आरोपी पिता मौके से फरार हो गया है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
