मेरे साथ शारीरिक संबंध बना लो, घर दिलवा दूंगा...महराजगंज में प्रधान पति ने महिला को दिया अश्लील ऑफर

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से जो खबर सामने आई है वो बेहद ही शर्मनाक है. आरोप है कि यहां प्रधानमंत्री आवास के बदले महिला प्रधान के पति ने गांव की महिला से अश्लील पेशकश कर डाली.

Maharajganj News (Photo AI)

अमितेश त्रिपाठी

• 01:39 PM • 07 Mar 2025

follow google news

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से जो खबर सामने आई है वो बेहद ही शर्मनाक है. आरोप है कि यहां प्रधानमंत्री आवास के बदले महिला प्रधान के पति ने गांव की महिला से अश्लील पेशकश कर डाली. प्रधान पति ने कथित तौर पर महिला से कहा कि अगर वह उसके साथ शारीरिक संभंध बना लेगी तो उसे आवास फ्री में मिल जाएगा. इस पेशकश के बाद नाराज महिला ने आरोपी प्रधान पति, ग्राम सचिव, महिला ग्राम प्रधान और अन्य के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है. 

यह भी पढ़ें...

अब जानिए पूरा ममला

सिंदुरिया क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला ने कोर्ट को दी तहरीर में बताया कि साल 2023 में प्रधानमंत्री आवास के लिए कुल 86 मकान आवंटित करने का प्रपोजल था. इन मकानों के लिए 155 लोगों ने आवेदन किया. आरोप है कि महिला ग्राम प्रधान और उसके पति ने अपात्र लोगों का चयन किया और उसके बदले लोगों से रुपये भी लिए. 

पीड़ीता का आरोप है कि इसी दौरान प्रधान पति ने उससे अश्लील पेशकश कर दी. प्रधान पति ने कहा 'मेरे साथ शारीरिक संबंध बना लो तो तुम्हारा आवास फ्री में पास करा दूंगा.' महिला के अनूसार, इसकी शिकायत उसने सीडीओ से भी की, जिसके बाद ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम विकास अधिकारी ने मामले की जांच का, जिसमें दो महिला लाभार्थी अपात्र मिलीं. दावा है कि अपात्र होने के बाद भी दोनों को किश्त मिल चुकी है. बावजूद इसके उन लोगो ने निर्माण नहीं कराया. दोबारा शिकायत पर जांच में चार लाभार्थी अपात्र मिल गए. उसके बाद भी सरकारी धन की रिकवरी नहीं कराई गई.

 

 

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि 'पीएम आवास के लिए अश्लील पेशकश करने पर सिंदुरिया थाने में प्रधानपति, ग्राम प्रधान, सचिव और अन्य के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बाकी मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.'
 

    follow whatsapp