पति की हत्या करने वाली एक बच्चे की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का आरोप है कि 6 मई को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. फरार आरोपी पत्नी के प्रेमी ने दो दिन पहले कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इधर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर हत्या का खुलासा कर दिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर बर्फ तोड़ने वाले सब्बल से पति के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. शव को सड़क पर फेंक इसे दुर्घटना का रूप देकर दोनों मौके से फरार हो गए. फिर पुलिस में जाकर पति की दुर्घटना में मौत होना बता दिया. इधर मृतक के छोटे भाई ने भाभी और उसके प्रेमी पर हत्या और षड्यंत्र का आरोप लगाया. मामला दर्ज होते ही महिला का प्रेमी फरार हो गया. दो दिन पहले ही आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया.
गोरखपुर के पुलिस लाइन्स सभागार में एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गुलरिहा थानाक्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो टोला खपड़हवा के रहने वाले छोटे लाल निषाद की 7 मई को सड़क पर लाश मिली थी. उसके सिर पर चोट के निशान थे. मृतक की पत्नी रीना देवी ने उसकी पहचान पति छोटे लाल के रूप में की थी. उसने पुलिस को दी तहरीर में दुघर्टना में मौत होने का शक जाहिर किया था. पुलिस को उसके ऊपर शक हो गया था. इसी बीच मृतक के छोटे भाई अच्छे लाल ने 10 मई 2022 को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में मृतक के बेटे के साथ पहुंचकर भाभी रीना देवी के प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का शक जताया.
इधर मृतक के छोटे भाई अच्छेलाल की तहरीर पर पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो दोनों आरोपी फरार हो गए. दो दिन पहले ही महिला के प्रेमी रामदरश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. मृतक की पत्नी रीना देवी पुलिस को शक होने के बाद से ही फरार हो गई. इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
एसपी नार्थ ने बताया कि आरोपी रीना देवी को गुलरिहा थानाक्षेत्र के ग्राम डुमरी नंबर दो खपड़हवा टोला से मंगलवार की सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर गिरफ्तार कर ली गई. एसपी नार्थ ने बताया कि आरोपी महिला ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि उसने अपने प्रेमी रामदरश के साथ मिलकर पति छोटे लाल को बर्फ तोड़ने वाले सब्बल से मारकर हत्या कर दी थी.
पूछताछ में आरोपी रीना देवी ने बताया कि उसके और रामदरश के प्रेम सम्बन्ध में पति छोटेलाल बाधक बन रहा था. यही वजह थी कि दोनों ने योजना बनाकर पति छोटेलाल की बर्फ तोड़ने वाले सब्बल से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिर छोटेलाल की मृत्यु हो गई.
11 मई को छोटेलाल के बेटे कृष्णा निषाद, दर्जनों ग्रामीणों के साथ गुलरिहा थाने पर मां रीना देवी और उसके प्रेमी रामदरश पर हत्या का आरोप लगाया था. 12 मई को सीओ चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय और इंस्पेक्टर उमेश कुमार बाजपेई ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही मृतक के पुत्र और भाइयों का बयान दर्ज किया. इस मामले में 13 मई 2022 को छोटेलाल की पत्नी रीना देवी और गांव के ही उसके प्रेमी रामदरस के विरुद्ध षड़यंत्र और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इधर पुलिस आरोपी की तलाश करती रही. घटना के दसवें दिन एक आरोपी रामदरश ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.
पहले पति को छोड़ दूसरे से की शादी, प्रेमी और बेटे संग मिलकर उसकी भी ले ली जान
ADVERTISEMENT









