गोंडा के 3 भाई संजय, मनोज-अक्षय ने दोस्त को दी दर्दनाक मौत, आरोपियों की बहन का ये एंगल जान पुलिस सन्न

UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 3 भाइयों ने अपने ही दोस्त को दर्दनाक मौत दी है. अब मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

UP News

अंचल श्रीवास्तव

17 Mar 2025 (अपडेटेड: 17 Mar 2025, 03:55 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 3 भाइयों ने अपने ही दोस्त को दर्दनाक मौत दी है. तीनों ने दोस्त का गला धड़ से अलग कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए. बता दें कि अब पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड की वजह भी काफी चौंकाने वाली है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल 15 मार्च को नगर कोतवाली क्षेत्र के दत्तनगर गांव में इंद्र भान सिंह उर्फ छोटू का शव खेत में मिला था. सिर अलग था और धड़ अलग था. शख्स को काफी बर्बरता के साथ मारा गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए गांव के ही संजय कोरी, मनोज कोरी और अक्षय कोरी को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें 2 सगे और 1 चचेरा भाई हैं.

बहन से प्रेम प्रसंग होने पर कर डाली दोस्त की हत्या

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी संजय कोरी, मनोज और अक्षय की बहन का मृतक इंद्रभान सिंह उर्फ छोटू से प्रेम संबंध था. मृतक आरोपियों के साथ पेंट का काम करता था. ऐसे में मृतक का आरोपियों के घर आना-जाना लगा रहता था. इसी दौरान उसका संबंध आरोपियों की बहन से बन गया. दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. मृतक युवती से शादी करना चाहता था. 

बता दें कि जब ये बात इंद्रभान के दोस्त और युवती के तीनों भाइयों को पता चली तो वह भड़क गए. 11 मार्च को तीनों आरोपी मृतक को अपने साथ शराब पिलाने के बहाने ले गए. वहां उसकी हत्या कर डाली. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों फरार हो गए. मगर अब पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया है और तीनों को जेल भेज दिया गया है.

    follow whatsapp