सहारनपुर में लेस्बियन रिलेशनशिप ने मचाया बवाल, हिंदू युवती और तीन बच्चों की मां साथ रहने की जिद पर अड़ी

सहारनपुर में दो महिलाओं के समलैंगिक रिश्ते का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। शाहजहांपुर की युवती अपनी ऑनलाइन दोस्त, तीन बच्चों की मां, के साथ रहने की जिद पर अड़ी है. युवती ने परिवार पर प्रताड़ना और दखल का आरोप लगाया, जबकि महिला ने पति द्वारा सहयोग न मिलने की बात कही.

राहुल कुमार

• 09:27 AM • 07 Dec 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सब को हिला कर रख दिया है. यहां के थाना मंडी क्षेत्र में दो महिलाओं के समलैंगिक रिश्ते का मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों से लेकर पुलिस महकमे तक में हलचल मच गई है. आपको बता दें कि शाहजहांपुर की एक हिंदू युवती अचानक सहारनपुर पहुंचकर यहां रहने वाली तीन बच्चों की मां के साथ रहने की जिद पर अड़ गई. दोनों का दावा है कि वे पिछले पांच साल से एक-दूसरे को जानती हैं और पति-पत्नी की तरह साथ जीवन बिताना चाहती हैं. यह मामला सार्वजनिक होते ही युवती के परिजन भी सहारनपुर पहुंच गए, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया. 

यह भी पढ़ें...

ऑनलाइन दोस्ती से हुई रिश्ते की शुरुआत 

शाहजहांपुर की युवती ने बताया कि वह एक मेडिकल फील्ड से जुड़ी है और उसकी दोस्ती सहारनपुर की महिला से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए हुई थी. बातचीत बढ़ने पर यह रिश्ता प्रेम में बदल गया. युवती का कहना है कि दोनों कई बार एक-दूसरे से मिलने के लिए बाहर भी गईं और 17 दिनों तक साथ यात्रा की, जिससे उनका रिश्ता और गहरा हो गया है. 

युवती का आरोप है कि उसके परिवार ने इस रिश्ते को रोकने के लिए उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी. यहां तक कि उसे जबरन मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. युवती ने बताया कि डिस्चार्ज होने के बाद वह सीधे सहारनपुर आ गई.

मुस्लिम महिला है तीन बच्चों की मां

सहारनपुर की मुस्लिम महिला ने बताया कि उसकी शादी को नौ साल हो चुके हैं और उसके तीन बच्चे हैं. लेकिन उसका दावा है कि पति ने कभी उसे भावनात्मक सहयोग नहीं दिया. इसी दौरान शाहजहांपुर की युवती से हुई जान-पहचान ने उसे सहारा दिया और दोनों का रिश्ता मजबूत हो गया. महिला ने बताया कि उसका पति इस रिश्ते के बारे में जानता है और चाहता है कि दोनों महिलाएं उसके घर में साथ रहें. हालांकि वह युवती से कोर्ट मैरिज करने की शर्त रख रहा है, जिसे दोनों महिलाओं ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.

हिंदू युवती ने लगाया परिवार पर आरोप

शाहजहांपुर की युवती ने बताया कि वह अपनी दोस्त के लिए सहारनपुर आई है और दोनों पिछले पांच साल से एक-दूसरे को जानती हैं. युवती का दावा है कि वे पति-पत्नी की तरह साथ रहना चाहती हैं और अजमेर शरीफ में निकाह भी कर चुकी हैं. उसने आरोप लगाया कि उसके माता-पिता ने उसे उनके साथ रहने से रोकने के लिए करंट लगवाया, शारीरिक प्रताड़ना दी, जिससे उसकी मेमोरी लॉस की समस्या हो गई.

युवती ने कहा कि बड़े शहरों में ऐसे रिश्ते स्वीकार किए जाते हैं तो उन्हें भी अपनी पसंद से साथ रहने का अधिकार होना चाहिए. उसने अपने परिवार पर लगातार टॉर्चर, मारपीट और जान से मारने की कोशिश जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें साथ नहीं रहने दिया गया तो दोनों आत्मघाती कदम उठा सकती हैं.

मुस्लिम महिला ने कही ये बात 

महिला ने बताया कि वह सहारनपुर की रहने वाली है और पिछले पांच साल से युवती के संपर्क में है. ऑनलाइन बातचीत से उनकी दोस्ती बढ़ी और दोनों एक-दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह रहना चाहती हैं. महिला ने बताया कि इस साल वे पहली बार मिलीं और 17 दिन साथ घूमकर बिताए. 

उसने कहा कि " मेरी शादी को नौ साल हो चुके हैं और तीन बच्चे भी हैं, लेकिन पति ने कभी सहयोग नहीं किया." वैवाहिक जीवन की परेशानियों के बीच युवती से उसका भावनात्मक रिश्ता बना. 

परिवार ने कहा बेटी की मानसिक स्थिति है खराब

दूसरी ओर युवती की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी मानसिक रूप से ठीक नहीं है और उसका उपचार जारी है. उनका कहना है कि सहारनपुर की महिला ने पहले भी उनकी बेटी को बहला-फुसला कर घर से ले गई थी और अब फिर वही हुआ है.

मां का आरोप है कि बेटी का ‘ब्रेनवॉश’ किया गया है और वह दवाइयां भी नियमित नहीं ले रही. उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने 1 जनवरी को दोबारा जांच के लिए बुलाया है, ऐसे में बेटी का इस तरह गायब होना चिंता का विषय है.

पुलिस ने संभाला मामला

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस पूरी सतर्कता के साथ जांच कर रही है. दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। युवती ने साफ कहा है कि वह अपने परिवार के साथ नहीं जाएगी और महिला के साथ ही रहना चाहती है.फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक है या नहीं और क्या वह अपनी इच्छा से सहारनपुर आई है या उसे किसी तरह से उकसाया गया है.

यह भी पढ़ें: CM योगी ने बताया क्या है उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल

    follow whatsapp