Crime News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला अब्दुल गणेशगंज मोहल्ले की रहने वाली सृष्टि को पसंद करता था. वह उससे शादी करना चाहता था. लेकिन दोनों के बीच धर्म की दीवार थी. आरोप है कि के मुताबिक अब्दुल चाहता था कि सृष्टि अपना धर्म बदलकर उससे शादी कर ले. अब्दुल के बार-बार धर्म बदलने के दबाव को लेकर दोनों के बीच नाराजगी चल रही थी. क्योंकि सृष्टि अपना धर्म बदलकर उससे शादी नहीं करना चाहती थी. लेकिन अब्दुल को ये बात इतनी बुरी लग गई उसने बदला लेने के इरादे से सृष्टि के घर में घुसकर ब्लेड से उसका गला काट दिया. गले पर ब्लेड लगने से सृष्टि लहुलुहान होकर गिर पड़ी और आरोपी अब्दुल मौके से फरार हो गया. इसके बाद सृष्टि के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस आरोपी अब्दुल की तलाश में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
घर में घुसकर ब्लेड से काट दिया गला
कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ले में अब्दुल सृष्टि के घर के सामने बैठकर चाय पी रहा था. इस बीच वह आसपास में सन्नाटा देखकर सृष्टि के घर में घुस गया. आरोप है कि जब सृष्टि ने उसे देखकर विरोध करना शुरू किया तो उसने ब्लेड निकालकर उसका गला काट दिया जिसकी वजह से उसके गले और हाथ पर गंभीर चोट आई है. हमला करने के बाद अब्दुल मौके से फरार हो गया. वहीं सृष्टि को गंभीर हालत में मंडलीय अस्पताल ले जाया गया. फिर यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
एक साल से दोनों में थी दोस्ती
बताया जा रहा है कि सृष्टि और अब्दुल के बीच 1 साल से दोस्ती थी. लेकिन अब्दुल ने सृष्टि के ऊपर धर्म बदलकर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. लेकिन सृष्टि ने ऐसा करने से साउ मना कर दिया. सृष्टि के इनकार करने पर अब्दुल को इतना गुस्सा आया कि उसने ब्लेड से उसके गले पर हमला कर दिया और फिर फरार हो गया.
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन किया है. अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने बताया कि अभी लड़की की स्थिती सामान्य बनी हुई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की टीम लगातार दबिश डाल रही है.
ये भी पढ़ें: देवरिया के राम नक्षत्र उपाध्याय के भाइयों ने उनके अंतिम संस्कार से किया इनकार, वजह जान लेंगे तो सोच में पड़ जाएंगे
ADVERTISEMENT









