ट्यूशन जा रही छात्रा पर शौकीन ने कर दिया तलवार से हमला, मासूम बोलती रही- अंकल मत मारो, जानें

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 16 साल की नाबालिग लड़की पर एक शख्स ने…

UpTak

मयंक गौड़

06 Oct 2023 (अपडेटेड: 06 Oct 2023, 07:26 AM)

follow google news

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 16 साल की नाबालिग लड़की पर एक शख्स ने तलवार से हमला कर दिया. आरोपी ने नाबालिग पर तलवार से कई वार किए. इस हमले में नाबालिग गंभीर घायल हो गई और उसके सिर-गर्दन और हाथ पर गहरे जख्म हो गए. फिलहाल पीड़िता आईसीयू में भर्ती है. पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था. पुलिस आरोपी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी. इसी बीच आरोपी ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छिनने की कोशिश की और पुलिस पर फायर कर दिया. इस दौरान पुलिस और उसके बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान आरोपी शौकीन के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी शौकीन को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव हो गया है. बता दें कि पीड़िता हिंदू समुदाय से संबंध रखती है तो वहीं आरोपी का नाम शौकीन है.

लड़की कहती रही- अंकल हमना मत करों मगर…

मिली जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की 16 साल की है. ये पूरा मामला मोदीनगर के जगत पुरी इलाके से सामने आया है. पीड़िता के परिवार में पिता-मां और 2 अन्य बहनें हैं. पिता रंगाई पुताई का काम करके किसी तरह से परिवार का पालन पोषण करते हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी शौकीन पड़ोस का ही रहने वाला है. आरोपी कुछ समय पहले पीड़िता के पिता के साथ ही रंगाई पुताई का काम करता था. आरोपी शौकीन का उसके घर आना-जाना भी था और पीड़िता उसे अंकल कहती थी. बता दें कि जब आरोपी शौकीन ने पीड़िता पर तलवार से हमले करने शुरू किए तो पीड़िता उससे कहती, ‘अंकल जाने दो, हमला मत करो.’

ट्यूशन के लिए जा रही थी लड़की

बताया जा रहा है कि आरोपी शौकीन ने लड़की पर तलवार से हमला उस समय किया जब वह ट्यूशन के लिए जा रही थी. अचानक आरोपी तलवार लेकर आया और लड़की पर हमला करने लगा. इस दौरान आस-पास मौजूद लोग ये सीन देखकर चौंक गए. तभी किसी युवक ने हिम्मत दिखाते हुए नाबालिग लड़की को बचाया और आरोपी शौकीन को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी शौकीन लड़की को आने-जाने से टोकता था.

पुलिस ने क्या बताया?

इस पूरे मामले पर (एसीपी मोदीनगर) ज्ञान चंद राय ने बताया, “थाना मोदीनगर क्षेत्र में एक 16 वर्षीय लड़की को उसके पड़ोस में रहने वाले शौकीन द्वारा जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर घायल किया गया. घटना के संबंध  में थाना मोदीनगर में केस दर्ज कर दिया गया है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी शौकीन से मारपीट की. आरोपी शौकीन को मेडिकल जांच के लिए सीएचसी मोदीनगर लाया गया. इसी दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फरार होने की कोशिश की. तभी उससे पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसी दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई.  आरोपी शौकीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.”

    follow whatsapp