UP News: कानपुर में एक पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारा और पीटा. मगर पति को जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी ये हरकत उसकी जान पर बन जाएगी और जिस कुल्हाड़ी से वह अपनी पत्नी को पीट रहा है, उसकी कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी जाएगी.
ADVERTISEMENT
दरअसल जैसे ही पति की करतूत पत्नी के भाई को पता चली, वह भड़क गया. पत्नी के भाई ने उसी कुल्हाड़ी से अपने जीजा को मार डाला, जिससे उसके जीजा ने उसकी बहन को पीटा था. युवक ने कुल्हाड़ी से अपने जीजा को काट डाला और मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी साले और उसके बेटे को अरेस्ट कर लिया है.
कानपुर में ये क्या हुआ?
कानपुर के रहने वाले गोविंद अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ ससुराल के पास ही रहते थे. उसका अपनी पत्नी से अक्सर विवाद रहता था. 5 फरवरी को भी गोविंद का अपनी पत्नी से विवाद हुआ और उसने पत्नी के साथ मारपीट की.
पत्नी ने अपने भाई राजकुमार को बुलाकर पति की शिकायत की. तब राजकुमार ने गोविंद को समझाया कि वह उसकी बहन के साथ मारपीट नहीं करे. बताया जा रहा है कि इस दौरान गोविंद ने अपने साले राजकुमार से कहा कि वह उसकी पत्नी है. अगर इसको काट भी डालू तो उसे क्या मतलब है?
मिली जानकारी के मुताबिक, गोविंद ने अपने साले राजकुमार के सामने ही कुल्हाड़ी निकाली और अपनी पत्नी को मारने लगा. इस दौरान जैसे ही उसने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी चलाने की कोशिश की, तभी राजकुमार ने कुल्हाड़ी उसके हाथों से ली.
और हो गया कांड...
तब राजकुमार और गोविंद की आपस में बहस होने लगी. गोविंद ने फिर कहा कि वह इसी कुल्हाड़ी से उसकी बहन को काट डालेगा. ये सुन इस बार राजकुमार भड़क गया और उसने उसी कुल्हाड़ी से गोविंद को ही काट डाला. हत्या के समय राजकुमार का बेटा संदीप भी उसके साथ था. दोनों उसकी लाश को खाली प्लांट पर डाल आए. अगर दिन जब गोविंद की लाश मिली तो पुलिस ने मामले का खुलासा किया.
राजकुमार और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. राजकुमार ने पुलिस के सामने हत्या की बात मान ली है.
ADVERTISEMENT
