भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को आज बच्चा-बच्चा जानता है. लेकिन उन्हें यह पहचान दिलाने में जिस गाने का सबसे बड़ा हाथ रहा वह है 'निरहुआ सटल रहे.' यह गाना सिर्फ एक हिट ट्रैक नहीं था बल्कि इसने दिनेश लाल यादव के नाम के साथ 'निरहुआ' जोड़ दिया और उन्हें रातोंरात एक बड़े स्टार बना दिया. इस गाने को 33 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि इस गाने के को-राइटर प्यारे लाल यादव कौन हैं?
ADVERTISEMENT
भोजपुरी गीत लेखन के महारथी
प्यारे लाल यादव को इंडस्ट्री में 'कवि जी' के नाम से जाना जाता है. भोजपुरी गीत-संगीत की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. उनका लेखन सिर्फ 'निरहुआ सटल रहे' तक ही सीमित नहीं है बल्कि उन्होंने दशकों से भोजपुरी फिल्मों और गानों के लिए अनगिनत सुपरहिट ट्रैक लिखे हैं. प्यारे लाल यादव कई सालों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हैं. उन्होंने बिरहा लेखन से शुरुआत की और धीरे-धीरे लोकगीत, भजन, ठुमरी, विदेशिया और फिर फिल्मी गीतों तक का सफर तय किया. उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे महान कवियों में से एक माना जाता है. खेसारी लाल यादव सहित कई बड़े भोजपुरी सितारों के साथ भी उनका गहरा जुड़ाव रहा है. वे अपनी सहज और लोक-संस्कृति से जुड़ी भाषा के लिए जाने जाते हैं, जो उनके गीतों को सीधे दर्शकों के दिलों तक पहुंचाती है.
'दुलही रहे बीमार निरहुआ सटल रहे' गाने की कहानी
'निरहुआ सटल रहे' गाना 2012 में रिलीज हुआ था. इस गाने को दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और खुशबू राज ने अपनी आवाज दी थी. जबकि इसके बोल प्यारे लाल यादव और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मिलकर लिखे थे. इस गाने की धुन और इसके बोल इतने कैची थे कि यह तुरंत जनता के बीच पहुंच गया. इस गाने की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भी लोग दिनेश लाल यादव को उनके असली नाम से कम और 'निरहुआ' के नाम से ज्यादा पहचानते हैं. इस गाने ने निरहुआ को एक अलग पहचान दी और उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: अश्लील रील्स और गाली वाली वीडियो बनाने वाली संभल की महक और परी के साथ कोर्ट में ये क्या हुआ? बाहर भी खूब हसीं
ADVERTISEMENT
