बदायूं: दूल्हे का चचेरा भाई अवैध तमंचे से कर रहा था हर्ष फायरिंग, 12 साल के बच्चे की मौत

अंकुर चतुर्वेदी

• 03:13 AM • 15 May 2022

बदायूं के थाना कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को बारात में अवैध तमंचा से की गई हर्ष फायरिंग (गोलीबारी) में 12 वर्षीय बालक की मौत हो…

UPTAK
follow google news

बदायूं के थाना कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को बारात में अवैध तमंचा से की गई हर्ष फायरिंग (गोलीबारी) में 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नईसराय निवासी सलमान की शुक्रवार को शादी थी और बारात की चढ़त का कार्यक्रम चल रहा था, तभी दूल्हे का चचेरा भाई कामरान अवैध तमंचे से हर्ष फायरिंग करने लगा.

एसएसपी ने बताया कि कमरान की ओर से चलाई गई गोली बारात में शामिल मोहल्ला नई सराय निवासी नजर अहमद के पुत्र अयान (12) के सीने में लगी. उन्होंने बताया कि बारात में शामिल लोग अयान को फौरन जिला अस्पताल लेकर भागे लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

इस मामले में सदर कोतवाली में कामरान के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.

(भाषा का इनपुट्स के साथ)

बदायूं: विरोधियों को फंसाने के लिए पति ने ही करा दिया दो बार रेप, पत्नी ने दर्ज कराया केस

    follow whatsapp
    Main news