उमेश पाल हत्याकांड में अतीक ने कबूला अपना गुनाह! माफिया ने पत्नी शाइस्ता की बताई ये भूमिका

अरविंद ओझा

• 11:10 AM • 14 Apr 2023

Umesh Pal Murder Case Update: उमेश पाल हत्याकांड में बेटे असद की मौत के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद चारों तरफ से घिर चुका है.…

Atique ahmed and shaista parveen

Atique ahmed and shaista parveen

follow google news

Umesh Pal Murder Case Update: उमेश पाल हत्याकांड में बेटे असद की मौत के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद चारों तरफ से घिर चुका है. फिलहाल अतीक अहमद प्रयागराज पुलिस की रिमांड पर चल रहा है. अतीक की रिमांड कॉपी के अनुसार, उसने उमेश पाल मर्डर केस में अपना गुनाह कबूल लिया है. अतीक अहमद ने पुलिस के सामने 161 के बयान में उमेश पाल की हत्या की साजिश की बात कबूली है. आरोपी अतीक अहमद ने 12 अप्रैल 2023 को पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि ‘मैंने उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश जेल में बैठकर रची थी.’

यह भी पढ़ें...

रिमांड कॉपी से ये सब पता चला

रिमांड कॉपी के अनुसार अतीक ने बताया है कि पत्नी शाईस्ता को मुलाकात के दौरान उसने नए मोबाइल फोन और सिम मुहैया करवाने को बोला था. उस सरकारी आदमी का नाम भी बताया था जिसके हाथ ये मोबाइल और सिम जेल में पहुंचेंगे. अशरफ को भी मोबाइल और सिम मुहैया करवाए गए थे.

रिमांड कॉपी के अनुसार अतीक ने कहा था, “हमने जेल से उमेश की हत्या की साजिश तैयार की. साथ ही शाइस्ता ने जानकारी दी थी कि उमेश के साथ 2 गनमेन रहते हैं. सबसे पहले उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों को मारने का आदेश था. यानी पुलिस वालों पर हमला पहले से तय किया गया था.”

बेटे असद का शव प्रयागराज पहुंचने पर सामने आ सकती है मां शाइस्ता

आपको बता दें कि पुलिस और एजेंसियों को ऐसा इनपुट मिला है कि झांसी से असद का शव प्रयागराज आने पर उसकी मां शाइस्ता परवीन सामने आ सकती है. इस इनपुट के मिलने के बाद पुलिस ने शाइस्ता की गिरफ्तारी को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, जगह-जगह महिला पुलिसकर्मियों को सादा वर्दी में तैनात किया गया है. वहीं, अतीक के घर के पास भी महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं. साथ ही नकाबपोश महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएंगी. बता दें कि महिला पुलिसकर्मियों को बेहद पैनी नजर रखने के निर्देश मिले हैं.

    follow whatsapp
    Main news