मां, पत्नी और दोनों बेटों के माथे में गोली मारने के बाद सहारनपुर के अशोक राठी ने बहन को भेजा ये ऑडियो!

UP Crime News: सहारनपुर में सरकारी अमीन अशोक राठी ने अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद खुद को मारी गोली. मरने से पहले बहन को भेजा भावुक वॉइस मैसेज. जानें आखिर क्या थी इस खूनी वारदात की वजह.

UP Crime News

राहुल कुमार

21 Jan 2026 (अपडेटेड: 21 Jan 2026, 12:24 PM)

follow google news

UP Crime: ये सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात थी. सहारनपुर में सरसावा की कौशिक विहार कॉलोनी में रात का अंधेरा होने के बाद से ही शांति थी. इस कॉलोनी में अशोक राठी का भी मकान था. अशोक राठी नकुड़ तहसील में अमीन के पद पर तैनात था. देर रात अशोक को पता नहीं क्या हुआ, उसने तमंचा उठाया और एक-एक कर अपनी मां, पत्नी और दोनों बच्चों के माथे में गोली मारकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया. अब अशोक खुद को खत्म करने जा रहा था. मगर इससे पहले उसने अपना फोन उठाया और एक वॉइस मेसेज अपनी बहन को भेजा. अब रात के तीन बज चुके थे. 

यह भी पढ़ें...

'मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है'

वॉइस मेसेज में अशोक ने अपनी बहन से कहा, 'मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है. मैंने मां, पत्नी और दोनों बेटों को मार दिया है. अब मैं खुद आत्महत्या करने जा रहा हूं.' इस ऑडियो क्लिप में अशोक राठी ने यह इच्छा जताई कि सभी का अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाए. हालांकि अशोक का यह ऑडियो क्लिप सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस सूत्रों ने बताया है कि यह जांच का हिस्सा है. 

अंदर जब घर में घुसे लोग तो सन्न रह गए!

मंगलवार सुबह जब बहन ने भाई अशोक का यह वॉइस मेसेज सुना तो वह घबरा गई. बहन ने तुरंत उन रिश्तेदारों को कॉल किया जो अशोक के माकन के पास रहते थे. रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और घर के अंदर झांकने की कोशिश की. सीढ़ी लगाकर घर के अंदर गए फिर रसोई की जाली तोड़ी गई. तब अंदर का भयानक नजारा देखकर वे सभी सन्न रह गए. घर के भीतर अशोक राठी (40), उनकी पत्नी अंजिता (37), मां विद्यावती (70) और दो बेटे कार्तिक (16) व देव (13) के शव मिले. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. 

पुलिस जब पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला. पुलिस के अनुसार, किसी तरह की तोड़फोड़ के निशान नहीं थे. घर से तीन देसी तमंचे बरामद किए हुए. पुलिस ने घर को सील किया और मोबाइल समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक सबूत कब्जे में ले लिए. एसएसपी आशीष तिवारी ने भी बताया था कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या के बाद आत्महत्या का प्रतीत होता है. पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

रात में एक साथ जलीं सभी की चितांए

पोस्टमॉर्टम के बाद देर रात सभी शव खारीबास गांव पहुंचाए गए. रात में ही अंतिम संस्कार किया गया. एक साथ 5 चिताएं जलीं. परिजनों के मुताबिक अशोक सामान्य स्वभाव के माने जाते थे. हाल ही में उन्होंने नया मकान बनवाया था और बच्चों की पढ़ाई भी ठीक चल रही थी. अब पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि सब कुछ सामान्य दिखने के बावजूद वह कौन-सी वजह थी, जिसने एक रात में पूरे परिवार को खत्म कर दिया?

    follow whatsapp