पहले पति को छोड़ इमरान से किया निकाह, फिर तीसरे शख्स के लिए की उसकी हत्या... उन्नाव की शीबा ने कैसे किया ये सब?
सूरज सिंह
10 Jul 2025 (अपडेटेड: 10 Jul 2025, 01:10 PM)
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पत्नी शीबा ने प्रेमी फरहान के साथ मिलकर पति इमरान की गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस जांच में रिश्तों में धोखे और साजिश की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है.
ADVERTISEMENT


1/10
|
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. शक और धोखे की इस कहानी ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है.


2/10
|
उन्नाव की रहने वाली शीबा ने अपने पहले पति को छोड़कर इमरान से दूसरा निकाह किया था. दोनों शादीशुदा ज़िंदगी जी रहे थे और दोनों का साथ में एक बच्चा भी था.
ADVERTISEMENT


3/10
|
इमरान परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए मेहनत करता था, लेकिन शीबा का मन अब बदल चुका था और उसके जीवन में कोई और आ चुका था.


4/10
|
पुलिस ने 7 जुलाई गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में एक नाले से युवक की गर्दन कटी लाश बरामद की. जांच में पता चला कि मृतक इमरान था.
ADVERTISEMENT


5/10
|
पुलिस को शुरुआत में शक नहीं था, लेकिन गहराई से जांच करने पर सामने आया कि हत्या की साजिश खुद इमरान की पत्नी शीबा ने रची थी.


6/10
|
मायके में रहने के दौरान शीबा की मुलाकात फरहान से हुई, जो सऊदी से लौटा था. उसने शीबा पर पैसे खर्च किए, महंगे कपड़े दिए और दोनों के बीच संबंध बन गए.
ADVERTISEMENT


7/10
|
जब इमरान को शीबा और फरहान के रिश्ते का पता चला तो उसने विरोध किया. इस कारण दोनों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई.


8/10
|
जांच में सामने आया कि शीबा रोज़ाना फरहान से घंटों बात करती थी. कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने फरहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की.


9/10
|
फरहान ने बताया कि उसने अपने साथी रफीक कुरैशी उर्फ लल्ली को साथ मिलाया. इमरान को शराब पिलाने के बहाने हाईवे पर बुलाया और उसे नशे में धुत करके फंसा लिया गया.


10/10
|
इसके बाद इमरान को कंचनखेड़ा पुलिया के पास मारकर उसकी लाश नाले में फेंक दी गई. पुलिस ने शीबा और फरहान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि रफीक अब भी फरार है और उसकी तलाश जारी है.
ADVERTISEMENT
