ख्वाजा शमशुज्जमा ने प्रिंस राठौर बन लखनऊ की युवती संग भद्दा खेल खेला

आशीष श्रीवास्तव

• 06:02 PM • 13 Jul 2025

लखनऊ में एक युवक ने फर्जी पहचान बनाकर युवती से दोस्ती की और नशीला पदार्थ देकर उसका रेप किया. उसने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

follow google news
1

1/8

|

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने फर्जी पहचान बनाकर युवती से दोस्ती की और फिर धोखे, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव के साथ उसके साथ रेप किया.
 

2

2/8

|

लखनऊ की एक युवती की दोस्ती प्रिंस राठौर नामक व्यक्ति से टेलीग्राम पर हुई, जो खुद को राजपूत और लखनऊ का निवासी बताता था, साथ ही एक बड़ी कंपनी में कार्यरत होने का दावा करता था.
 

3

3/8

|

एक मुलाकात के दौरान, प्रिंस राठौर ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया और उसकी अश्लील वीडियो व तस्वीरें ले लीं.
 

4

4/8

|

रेप के बाद युवती को पता चला कि जिसे वह प्रिंस राठौर समझ रही थी, उसका असली नाम ख्वाजा शमशुज्जमा है और वह फैजाबाद के रुदौली का रहने वाला है. उसकी सभी सोशल मीडिया आईडी भी इसी नाम से थीं.
 

5

5/8

|

आरोपी ख्वाजा शमशुज्जमा ने युवती पर धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बनने का दबाव डाला. इसके अलावा आरोपी ने अश्लील वीडियो और तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल किया और उससे 30,000 रुपय भी ले लिए.
 

6

6/8

|

जब भी युवती ने आरोपी का विरोध किया, उसके साथ मारपीट की गई. आरोपी ने पीड़िता के परिवार को भी जान से मारने की धमकी भी दी.
 

7

7/8

|

आरोपी ने खुद को मल्टीनेशनल कंपनी का कर्मचारी बताकर युवती को बेहतर भविष्य और शादी का झांसा दिया था, जिसके बाद उसने अपनी असली पहचान छुपाकर शारीरिक और मानसिक शोषण किया.
 

8

8/8

|

पीड़िता की शिकायत के बाद, लखनऊ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप, धोखाधड़ी, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp