आम्रपाली दूबे के साथ जुड़ता है निरहुआ का नाम, दोनों साथ में कर चुके हैं इन 25 फिल्मों में काम

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दूबे की जोड़ी दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय है. दोनों ने साथ में 25 से ज्यादा फिल्में की हैं जिनमें से ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं.

Nirahua and Aamrapali

दीक्षा सिंह

• 06:19 PM • 08 Sep 2025

follow google news

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दूबे की जोड़ी दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय है. दोनों ने साथ में 25 से ज्यादा फिल्में की हैं जिनमें से ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निरहुआ ने खुद इस राज से पर्दा उठाया कि वह आम्रपाली के साथ ही इतनी फिल्में क्यों करते हैं.

यह भी पढ़ें...

फैंस की पसंद बनी सफलता की वजह

निरहुआ ने बताया कि उनकी और आम्रपाली की पहली फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' जब जबरदस्त हिट हुई तो पटना में एक इवेंट रखा गया. इस इवेंट में हज़ारों की भीड़ उमड़ी थी. निरहुआ ने याद करते हुए कहा, 'जब मैं लोगों से मिला तो उन्होंने हमारी जोड़ी की बहुत तारीफ की. कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने यह फिल्म 50 से ज्यादा बार देखी है क्योंकि उन्हें आम्रपाली बहुत खबसूरत लगीं.'

इस बात से निरहुआ ने सोचा कि जब लोग आम्रपाली को देखने के लिए इतनी बार आ रहे हैं तो कुछ और फिल्में साथ में करनी चाहिए. उन्होंने और आम्रपाली ने साथ में फिल्में करना जारी रखा और हर बार दर्शकों ने उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया. यही कारण है कि आज दोनों की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे कामयाब जोड़ियों में से एक बन गई है.

इन फिल्मों में साथ कर चुके हैं काम

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे कामयाब जोड़ियों में से एक है. साल 2014 में फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आम्रपाली ने दिनेश लाल यादव के साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इनमें निरहुआ हिंदुस्तानी के चारों पार्ट्स, निरहुआ चलल ससुराल 2, निरहुआ चलल लंदन,निरहुआ रिक्शावाला 2, राजा बाबू, बॉर्डर, लल्लू की लैला, कलाकंद, बम बम बोल रहा है काशी, सिपाही जैसी फिल्में शामिल हैं.

    follow whatsapp