भोजपुरी में दिनेश लाल यादव के साथ आम्रपाली की जोड़ी खूब पसंद की जाती है. फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कि दोनों ने साथ में करीब 25 फिल्में की हैं जिसमें से लगभग सभी बड़े पर्दे पर हिट साबित हुई हैं और यूट्यूब पर भी इन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर निरहुआ, आम्रपाली के साथ ही ज्यादातर फिल्में क्यों करते हैं. इसका जवाब भी निरहुआ ने ही खुद दिया है.
ADVERTISEMENT
दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ से एक इंटरव्यू के दौरान जब ये पूछा गया कि वह आम्रपाली के साथ ही ज्यादातर फिल्में क्यों करते हैं. इसपर एक्टर ने कहा कि 'मैंने आम्रपाली के साथ एक फिल्म की थी निरहुआ हिंदुस्तानी और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. ऐसे में मेकर्स ने पटना में एक इंवेट रखा जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे. इस दौरान उनसे मिलने आए लोगों ने फिल्म के साथ-साथ निरहुआ और आम्रपाली के जोड़ी की भी तारीफ की थी. साथ ही कुछ लोग ऐसे भी जिन्होंने कहा वो इस फिल्म को 50-50 बार देख चुके हैं.वहीं कुछ ऐसे लोग भी मिले जिन्होंने बताया कि आम्रपाली उन्हें बेहद खूबसूरत लगीं.'
'ऐसे में मैंने सोचा कि जब 50 बार लोग आम्रपाली को देखने आ रहे हैं तो 10 बार मुझे भी देखा होगा तो चलो कुछ और फिल्में साथ कर लेते हैं. हमने की और उन फिल्मों ने भी वैसा ही रिस्पॉन्स दिया तब हमने और फिल्में कीं और आज 25 से ज्यादा फिल्में हमने साथ कर लीं. हमारी जोड़ी को लोग पसंद करने लगे, ये हमारी खुशनसीबी है.’
इन फिल्मों में साथ कर चुके हैं काम
निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे कामयाब जोड़ियों में से एक है. साल 2014 में फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आम्रपाली ने दिनेश लाल यादव के साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इनमें निरहुआ हिंदुस्तानी के चारों पार्ट्स, निरहुआ चलल ससुराल 2, निरहुआ चलल लंदन,निरहुआ रिक्शावाला 2, राजा बाबू, बॉर्डर, लल्लू की लैला, कलाकंद, बम बम बोल रहा है काशी, सिपाही जैसी फिल्में शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
