Khesari Lal Yadav New Song: भोजपुरी सिनेमा के चमकते सितारे खेसारी लाल यादव ने अपने नए गाने 'टिकुलिया जान मारता' से एक बार फिर धूम मचा दी है. 21 मार्च 2025 को रिलीज हुआ यह गाना कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया और यूट्यूब पर छा गया है. खेसारी की दमदार आवाज और खूबसूरत अदाकारा प्रिया रघुवंशी की शानदार जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया है. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त है कि दर्शक इसे बार-बार देखने और सुनने को मजबूर हो रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गाने की कहानी और खासियत
'टिकुलिया जान मारता' में खेसारी एक किताबों में खोए हुए शख्स के किरदार में नजर आते हैं. जबकि प्रिया उन्हें अपने प्यार के जादू में फंसाने की कोशिश करती हैं. प्रिया की मासूम अदाएं और खेसारी का अनोखा अंदाज इस गाने को खास बनाता है. गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं, जो दिल को छू लेने वाले हैं. वहीं म्यूजिक डायरेक्टर आर्य शर्मा की धुन इतनी कर्णप्रिय है कि यह सुनते ही लोग झूमने लगते हैं. खेसारी की सुरीली आवाज ने इसमें चार चांद लगा दिए हैं. यह गाना रिलीज के साथ ही ट्रेंडिंग बन गया है और फैंस इसे अपने प्लेलिस्ट में शामिल कर रहे हैं.
फैंस का उत्साह
खेसारी लाल यादव के गाने हमेशा ही दर्शकों के बीच हिट रहते हैं, और 'टिकुलिया जान मारता' भी इसका अपवाद नहीं है. रिलीज के कुछ ही घंटों में इसने लाखों व्यूज बटोर लिए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. एक फैन ने लिखा, "खेसारी भईया और प्रिया की जोड़ी सुपरहिट है, गाना बार-बार सुनने का मन करता है." वहीं दूसरों ने इसे ब्लॉकबस्टर करार दिया है. खेसारी की गायकी और अभिनय का यह जादू भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में उनकी बादशाहत को और मजबूत करता है.
खेसारी का जलवा
हाल ही में खेसारी के गाने 'लोहा गरम' और 'सरसो के तेलवा' ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं जो उनकी फिल्म 'रिश्ते' का हिस्सा थे. अब 'टिकुलिया जान मारता' के साथ वे फिर से चर्चा में हैं. उनकी लोकप्रियता सिर्फ भोजपुरी दर्शकों तक सीमित नहीं है बल्कि देशभर में उनके गानों का क्रेज देखने को मिलता है. उनकी एनर्जी, एक्सप्रेशन और आवाज उन्हें इंडस्ट्री का बेताज बादशाह बनाती है. अगर आप भोजपुरी म्यूजिक के शौकीन हैं तो 'टिकुलिया जान मारता' आपके लिए एक ट्रीट है.
ADVERTISEMENT
