अभी उनसे शादी कर लूं...शादीशुदा निरहुआ ने आम्रपाली से शादी करने को लेकर कही थी ये बात

भोजपुरी के जुबली स्टार की बात हो और आम्रपाली की चर्चा वहां ना हो ऐसा बहुत कम ही होता है. बता दें कि निरहुआ का नाम अक्सर आम्रपाली के साथ जोड़ा जाता है. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों और गानों में काम किया है.

Nirahua and Aamrapali

दीक्षा सिंह

15 Aug 2025 (अपडेटेड: 15 Aug 2025, 12:23 PM)

follow google news

भोजपुरी के जुबली स्टार की बात हो और आम्रपाली की चर्चा वहां ना हो ऐसा बहुत कम ही होता है. बता दें कि निरहुआ का नाम अक्सर आम्रपाली के साथ जोड़ा जाता है. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों और गानों में काम किया है. वहीं इनकी जोड़ी फैंस को भी खूब पसंद आती है. दोनों का साथ में देखकर हर किसी को ऐसा लगता है कि इनके बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा है. लेकिन निरहुआ और आम्रपाली ने हर बार इससे साफ इनकार किया है. इस बीच निरहुआ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने आम्रपाली से शादी को लेकर एक ऐसा जवाब दिया कि हर कोई हैरान रह गया.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि दिनेश लाल यादव कुछ समय पहले रजत शर्मा के शो 'आपकी अदालत' में पहुंचे थे. इस शो में निरहुआ से आम्रपाली से शादी को लेकर सवाल किया गया. इसपर उन्होंने कहा कि 'वो इतनी खूबसरत एक्ट्रेस हैं, वो एक ऐसे व्यक्ति से शादी करेंगी जो उनको पसंद आएगा. आप लोग जबरदस्ती उनको क्यों भाभी बना रहे हैं.'

वहीं आम्रपाली से जब निरहुआ के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'निरहुआ से अफेयर इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. इतना अच्छा साथी मिल जाए तो, शादी करने का मतलब तो गंगा नहाना हो गया.'

आम्रपाली का ये जवाब सुनकर निरहुआ पहले शर्माते हैं फिर कहते हैं कि 'आज हम अदालत में बैठे हैं, जज साहब भी हैं. आप लोग ऐसा कोई कानून बना दीजिए. अगर एक बीवी और दो बच्चा रहते हुए भी में एक और शादी कर सकूं तो मैं अभी कर लूंगा.' बता दें कि सुपरस्टार निरहुआ की शादी हो चुकी है. एक्टर के दो बच्चे भी हैं. लेकिन उनकी फैमिली लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रहती है. वहीं दूसरी तरफ आम्रपाली 38 की उम्र में भी सिंगल हैं.

ये भी पढ़ें: नेहा सिंह राठौर का वो गाना जिसने बना दिया उन्हें स्टार, जानिए इस लोकगायिका की कहानी

    follow whatsapp