सावन का महीना पवित्र महीना शुरु हो चुका है. आज सावन का पहला सोमवार है. आज देशभर के शिव मंदिरों में भक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना में डूबे हुए हैं. सावन के दिनों में ना केवल घर बल्कि मंदिरों में भी भगवान शिव के गाने सुनने को मिलते हैं. ऐसे में आज हम आपको भोलेनाथ के 5 ऐसे भोजपुरी सुपरहिट गानों के बारे में बताएंगे जिसे लोग खूब सुनते हैं.
ADVERTISEMENT
जय जय शिव शंकर- खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना ‘जय जय शिव शंकर’ भगवान शिव की भक्ति को समर्पित एक लोकप्रिय गीत है. ये गाना सावन और अन्य धार्मिक अवसरों पर खासा पसंद किया जाता है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाजों से गाया है. गीत के बोल अजित मंडल ने लिखे हैं जबकि संगीत शुभम राज ने तैयार किया है. यह गाना 29 जुलाई 2021 को रिलीज हुआ था और इसे सावन के विशेष अवसर के लिए बनाया गया था. यूट्यूब पर इस गाने के वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. शुरुआती दिनों में इसके वीडियो को तीन लाख से अधिक व्यूज और 60 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले थे और समय के साथ इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई.
का लेके शिव के मनाईब हो- शारदा सिन्हा का गाना ‘का लेके शिव के मनाईब हो’ भगवान शिव की भक्ति को समर्पित एक भावपूर्ण भोजपुरी भजन है, जो उनकी मधुर आवाज और गहरे भावनात्मक रंग के कारण खासा लोकप्रिय हुआ. ये गीत भोजपुरी की सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल है.इस गाने को ना केवल सावन बल्कि आम दिनों में भी इस गाने को खूब सुना जाता है.
सइयां ला सोमवारी- हाल ही में रिलीज हुआ ये भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को भोजपुरी की फेमस गायिका शिवानी सिंह ने सुरीली आवाज में गाया है. इसके वीडियो में टॉप मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी निभाई है. एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर शिवानी सिंह की हिट जोड़ी में भोजपुरी बोलबम गीत 'सइयाँ ला सोमवारी' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
ए भोले बाबा- पवन सिंह का गाना ‘ए भोले बाबा’ भगवान शिव की भक्ति को समर्पित एक लोकप्रिय भोजपुरी भजन है, जो सावन जैसे पवित्र महीनों में खासा पसंद किया जाता है. यह गाना मां अम्मा फिल्म भक्ति के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था और इसे पावर स्टार पवन सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं जबकि इसका संगीत विकी वॉक्स ने तैयार किया है. यह गाना जुलाई 2023 में सावन के मौके पर रिलीज हुआ था और रिलीज के 24 घंटे के भीतर ही इसे 2.5 मिलियन से अधिक व्यूज मिले थे.
माथ पे महादेव- नीलकमल सिंह का भोजपुरी गाना ‘माथ पे महादेव’ भगवान शिव की भक्ति को समर्पित एक लोकप्रिय भजन है, जो सावन जैसे पवित्र महीनों में खासा पसंद किया जाता है. यह गाना नीलकमल सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. गाने के बोल और संगीत ने इसे भक्तों के बीच एक खास स्थान दिलाया है. यह गाना आमतौर पर सावन के सोमवार या शिवरात्रि जैसे अवसरों पर मंदिरों और धार्मिक सभाओं में गाया जाता है.
ADVERTISEMENT
