नमृता मल्ला का थर्मामीटर गाना सुनकर भूल बैठेंगे नोरा फतेही का दिलबर-दिलबर, एक्ट्रेस ने पार कर दी बोल्डनेस की सारी हदें

नमृता मल्ला का लेटेस्ट भोजपुरी गाना 'थर्मामीटर' रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. इस गाने में नमृता की एनर्जेटिक डांस मूव्स और ग्लैमरस लुक ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है.

Namrita Malla latest song

यूपी तक

• 12:54 PM • 19 May 2025

follow google news

भोजपुरी सिनेमा की सनसनी नमृता मल्ला अपने नए गाने 'थर्मामीटर' के साथ यूट्यूब पर तहलका मचा रही हैं. इस गाने ने न केवल फैंस का दिल जीता है, बल्कि अपने बोल्ड डांस मूव्स और दिलकश अंदाज से नमृता ने मानो नोरा फतेही को भी चुनौती दे दी है. शिल्पी राज की आवाज और नमृता की कातिलाना अदाओं से सजा यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और फैंस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. 

यह भी पढ़ें...

नमृता मल्ला का लेटेस्ट भोजपुरी गाना 'थर्मामीटर' रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. गाने में एक्ट्रेस का कॉस्ट्यूम हो या मूव्स आप इसे किसी के सामने नहीं देख सकते. इस गाने में नमृता की एनर्जेटिक डांस मूव्स और ग्लैमरस लुक ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है. शिल्पी राज की मधुर और जोशीली आवाज ने गाने में जान डाल दी है, जबकि नमृता के एक्सप्रेशंस और स्टाइल ने इसे और भी खास बना दिया. गाने की बीट्स और बोल इतने आकर्षक हैं कि यह हर उम्र के दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर रहा है.  

सोशल मीडिया पर 'थर्मामीटर' को लेकर फैंस की दीवानगी देखते बन रही है. नमृता के डांस को देखकर कई यूजर्स ने उनकी तुलना बॉलीवुड की डांस क्वीन नोरा फतेही से की है. एक फैन ने कमेंट किया, "नमृता का यह अंदाज तो नोरा को भी फेल कर देगा!" गाने के बोल और नमृता का कॉन्फिडेंट परफॉर्मेंस इसे भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक नया मील का पत्थर बना रहे हैं.  

नमृता मल्ला पहले भी अपने हॉट और बोल्ड लुक के लिए चर्चा में रह चुकी हैं. खेसारी लाल यादव के साथ 'दो घूंट' और 'तबला' जैसे गानों में उनके डांस ने दर्शकों का दिल जीता था. लेकिन 'थर्मामीटर' में उन्होंने ग्लैमर और टैलेंट का ऐसा तड़का लगाया है कि यह गाना यूट्यूब पर लाखों व्यूज बटोर रहा है. नमृता की सोशल मीडिया प्रजेंस भी उनकी  पॉपुलैरिटी का बड़ा कारण है, जहां उनके 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं.  

    follow whatsapp